IND vs AUS 2nd Test 2020-21: उमेश यादव के पिंडली में दर्द, जल्द कराया जाएगा स्कैन
भारतीय टीम के गेंदबाजी आक्रमण को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को एक बड़ा झटका लगा है. उमेश यादव लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए हैं. अपने चौथे ओवर की तीसरी गेंद फेंकने के बाद उमेश को पैर में परेशानी हुई.
IND vs AUS 2nd Test Match 2020-21: भारतीय टीम के गेंदबाजी आक्रमण को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को एक बड़ा झटका लगा है. उमेश यादव लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए हैं. अपने चौथे ओवर की तीसरी गेंद फेंकने के बाद उमेश को पैर में परेशानी हुई. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि उमेश की पिंडली में दर्द है और उनका अब स्कैन किया जाएगा.
बीसीसीआई ने बताया, "उमेश ने अपना चौथा ओवर फेंकने के दौरान पिंडली में दर्द की शिकायतत की. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की. उनका अब स्कैन होगा." उन्होंने दिन के दूसरे सत्र में आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जोए बर्न्स को आउट किया और इसके बाद वह चोटिल हो गए.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd Test 2020-21: तीसरे दिन खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बनाए 133/6
अगर उमेश मैदान पर नहीं उतरते हैं तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा पहले ही चोटिल हैं. ईशांत चोट के कारण आस्ट्रेलिया नहीं आए. शमी को पहले टेस्ट मैच में चोट लगी थी जिसके कारण वह टेस्ट सीरीज से ही बाहर हो गए हैं.