Ind vs Aus 2nd T20 2020: मैथ्यू वेड की तूफानी बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 195 रन का बड़ा लक्ष्य

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दुसरे T20 मुकाबले में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए एरोन फिंच की जगह आज टीम की अगुवाई कर रहे विकेटकीपर खिलाड़ी मैथ्यू वेड ने महज 32 गेंद में 58 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली.

मैथ्यू वेड (Photo Credits: ICC)

Ind vs Aus 2nd T20 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा रहे दुसरे T20 मुकाबले में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए एरोन फिंच (Aaron Finch) की जगह आज टीम की अगुवाई कर रहे विकेटकीपर खिलाड़ी मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने महज 32 गेंद में 58 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. वेड ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 10 चौके और एक छक्का लगाया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी का आगाज डी आर्की शॉर्ट के साथ कप्तान मैथ्यू वेड ने की. दोनों खिलाड़ियों ने तेजी से रन बटोरते हुए 4.3 ओवर में 47 रन की साझेदारी की, लेकिन इसी स्कोर पर बड़ा शॉट लगाने की फिराक में डी आर्की शॉर्ट भारतीय युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन का शिकार बनें. डी आर्की शॉर्ट का कैच सीमारेखा के पास श्रेयस अय्यर ने लपका.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 1st T20 2020: हार्दिक पांड्या ने पहले T20 मुकाबले में मिली जीत के बाद इन स्टार खिलाड़ियों के साथ शेयर की तस्वीर

ऑस्ट्रेलिया के लिए लिए कप्तान मैथ्यू वेड के अलावा डी आर्की शॉर्ट ने नौ गेंद में एक चौका की मदद से नौ, स्टीव स्मिथ ने 35 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 38, ग्लेन मैक्सवेल ने 13 गेंद में दो छक्के की मदद से 22, मोजेस हेनरिक्स ने 18 गेंद में एक छक्का की मदद से 26, मार्कस स्टोइनिस ने सात गेंद में एक छक्का की मदद से नाबाद 16 और डेनियल सैम्स ने तीन गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद आठ रन की पारी खेली.

भारत के लिए युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन ने एक बार फिर किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों स्पेल में 20 रन खर्च करते हुए दो सफलता प्राप्त की. नटराजन ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डी आर्की शॉर्ट और मोजेस हेनरिक्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया. नटराजन के अलावा टीम के लिए शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND vs NZ 1st ODI Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

\