Ind vs Aus 1st Test Match 2020: भारत के इस युवा स्टार तेज गेंदबाज को मिल सकता है पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका
वनडे और T20 सीरीज के सफल समापन के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टेस्ट सीरीज के लिए हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी टीम में शामिल किया गया है.
Ind vs Aus 1st Test Match 2020: वनडे और T20 सीरीज के सफल समापन के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टेस्ट सीरीज के लिए हैदराबाद (Hyderabad) के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को भी टीम में शामिल किया गया है. उम्मीद करते हैं पहले टेस्ट मैच में उन्हें भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिलेगा और वह शानदार प्रदर्शन भी करेंगे.
बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक तीन T20 मैच खेलते हुए तीन इनिंग्स में तीन विकेट चटकाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 45 रन खर्च कर एक विकेट है. T20 क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए एक वनडे मुकाबला भी खेला है. इस मुकाबले में उन्होंने अपने कोटे के पुरे 10 ओवर डालते हुए 76 रन खर्च किए, लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus T20 2020: 15 सेकंड से पहले स्क्रीन पर रिप्ले दिखाना महंगा पड़ा, DRS पर बोले विराट कोहली
इसके अलावा उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में अबतक 35 मैच खेलते हुए 35 इनिंग्स में 39 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में सिराज के नाम एक बार चार विकेट लेने का भी कारनामा है. इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 32 रन खर्च कर चार विकेट है.
मोहम्मद सिराज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 36 मैच खेलते हुए 63 इनिंग्स में 147 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उनके नाम लिस्ट A क्रिकेट में 46 मैच खेलते हुए 46 पारियों में 81 और T20 प्रारूप में 67 मैच खेलते हुए 66 इनिंग्स में 90 विकेट हैं.