IND vs AUS 1st T20: पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के घातक साबित हो सकते हैं सूर्यकुमार यादव, इस मामले विराट कोहली को छोड़ देंगे पीछे

सूर्यकुमार यादव के लिए वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं बीता था. अब वह अपने पसंदीदा फॉरमेट में लय हासिल करते हुए अपनी श्रेष्ठता साबित करना चाहेंगे. आगामी टी20 सीरीज में सूर्यकुमार अहम रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा (Photo Credit: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला आज खेला जा रहा हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) की फाइनल की हार को भुलाते हुए टीम इंडिया एक नई शुरुआत करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल, ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं. अक्षर पटेल और ऋतुराज गायकवाड़ का प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है. IND vs AUS 1st T20: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रचने के दहलीज पर टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कर सकती हैं ये बड़ा कारनामा

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक टी20 क्रिकेट में 26 मैच खेले घए हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला हैं. टीम इंडिया ने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम इंडिया ने 6 मुकाबले जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 4 मैच जीत मिली हैं.

सूर्यकुमार यादव के लिए वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं बीता था. अब वह अपने पसंदीदा फॉरमेट में लय हासिल करते हुए अपनी श्रेष्ठता साबित करना चाहेंगे. आगामी टी20 सीरीज में सूर्यकुमार अहम रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं.

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की बराबरी करने पर होगी नजर

सूर्यकुमार यादव ने अब तक 50 टी-20 इंटरनेशनल पारियों में 1,841 रन बनाए हैं. 2,000 रन तक पहुंचने के लिए सूर्यकुमार यादव 159 रन की जरूरत है. अगर सूर्यकुमार यादव महज अगली 2 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लेते हैं, तो वह बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान (52 पारी) की बराबरी कर लेंगे. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे संयुक्त सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे. अगर सूर्यकुमार यादव ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उनके पास भारतीय रिकॉर्ड बनाने का मौका है.

विराट कोहली को छोड़ सकते हैं पीछे

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वर्तमान में 56 पारियों में 2,000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज हैं. अगर सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 5 मैचों की सीरीज में 159 रन बना लेते हैं तो वह बल्लेबाजी के दिग्गज के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. हालांकि, एक कप्तान के रूप में सूर्यकुमार तांडव किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा. यह भी देखना होगा कि कप्तानी से सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी तो प्रभावित नहीं होगी.

दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज

बता दें कि टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हुई थी. अब तक सूर्यकुमार यादव 53 मैचों में 46.02 की औसत और 172.70 की दमदार स्ट्राइक रेट के साथ 1,841 रन बना चुके हैं. सूर्यकुमार यादव ने 117 रन के हाईएस्ट स्कोर के साथ टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक और 15 अर्धशतक जमाए हैं. सूर्यकुमार दुनिया के चौथे सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज हैं. इस मामले में पहले नंबर पर नेपाल के कुशल मल्ला (174.62) हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match 2024 Pitch Report And Weather Update: बे ओवल में श्रीलंकाई बल्लेबाज मचाएंगे या न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

New Zealand vs Sri Lanka, T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड और श्रीलंका का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के अहम आकंड़ें

New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match 2024 Preview: पहले टी20 में न्यूजीलैंड को कांटे की टक्कर देने उतरेगी श्रीलंका, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

NZ vs SL, 1st T20I Match 2024 Mini Battle: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 की मिनी बैटल्स में कौन किस पर भारी? जो बदल सकते हैं मैच का रुख

\