Ind vs Aus 1st T20 2020: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने फिर लड़खड़ाए भारतीय बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला 162 रन का लक्ष्य

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज कैनबरा स्थित मनुका ओवल मैदान में खेले जा रहे पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए हैं. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी केएल राहुल ने सर्वाधिक 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.

विराट कोहली (Photo Credits: PTI)

Ind vs Aus 1st T20 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच आज कैनबरा (Canberra) स्थित मनुका ओवल (Manuka Oval) मैदान में खेले जा रहे पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए हैं. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी केएल राहुल (K. L. Rahul) ने सर्वाधिक 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. राहुल ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 40 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का लगाया.

भारत के लिए आज पारी की शुरुआत शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ केएल राहुल ने की. दोनों खिलाड़ियों ने 2.5 ओवर में महज 11 रन की ही साझेदारी की थी कि इसी स्कोर पर धवन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) की एक गेंद नहीं समझ पाए और बोल्ड हो गए. धवन ने आज छह गेंदों का सामना करते हुए महज एक रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 1st T20 2020: सुरेश रैना के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से चूके शिखर धवन, मिशेल स्टार्क ने लौटाया पवेलियन

टीम इंडिया के लिए इन खिलाड़ियों के अलावा कप्तान विराट कोहली ने नौ गेंद में एक चौका की मदद से नौ, संजू सैमसन ने 15 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 23, मनीष पांडे ने आठ गेंद में दो, हार्दिक पांड्या ने 15 गेंद में एक छक्का की मदद से 16, रवींद्र जडेजा ने 23 गेंद में  पांच चौके एवं एक छक्का की मदद से नाबाद 44, वॉशिंगटन सुंदर ने पांच गेंद में एक चौका की मदद से सात और दीपक चाहर बिना खाता खोले नाबाद रहे.

मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइजेज हेनरिक्स ने अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 22 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. हेनरिक्स ने केएल राहुल, संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या को अपना शिकार बनाया. हेनरिक्स के अलावा टीम के लिए मिशेल स्टार्क ने दो और मिशेल स्वेप्सन एवं एडम जाम्पा ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

Share Now

संबंधित खबरें

WI vs BAN 2nd T20I 2024 Live Streaming: वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 में हराकर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा बांग्लादेश क्रिकेट टीम, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लाइव लुफ्त

Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया; तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश सहित इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से हराकर 1-1 से सीरीज में की बराबरी, हीली मैथ्यूज़ ने ढाया कहर, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को दिया 160 रनों का विशाल लक्ष्य, स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\