Ind vs Aus 1st ODI 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के सफल समापन के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर है. टीम को यहां मेजबान टीम के साथ वनडे, T20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है. दौरे की शुरुआत दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज से होगी. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 27 नवंबर यानि आगामी शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान मैदान में टॉस के लिए सुबह 8.40 पर आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण 9.10 मिनट पर किया जाएगा. बात करें कल के मैच में ऐसे तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो अपने प्रदर्शन से विपक्षी खेमे में तहलका मचा सकते हैं, तो वो इस प्रकार हैं-
केएल राहुल (K. L. Rahul):
प्रचंड फार्म में चल रहे भारतीय टीम के युवा मल्टी टैलेंटेड खिलाड़ी केएल राहुल को लेकर विपक्षी टीम जरुर चिंतित होगी. हाल के दिनों में राहुल ने अपने बल्ले से विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. राहुल इस साल संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किए गए आईपीएल 2020 में सर्वाधिक रन बनाने बल्लेबाज थे. उन्होंने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए 670 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक भी निकला.
बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में उन्होंने देश के लिए अबतक 36 टेस्ट मैच खेलते हुए 60 इनिंग्स में 34.6 एवरेज से 2006 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पांच शतक और 11 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 199 रन है.
इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 32 वनडे मैच खेलते हुए 31 इनिंग्स में 1239 और 42 T20 मैच खेलते हुए 38 इनिंग्स में 1461 रन बनाए हैं. वनडे में राहुल के नाम चार शतक और सात अर्धशतक दर्ज है, वहीं T20 क्रिकेट में उनके नाम दो शतक और 11 अर्धशतक दर्ज हैं.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan):
आईपीएल 2020 में दुसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर कहर बनकर टूट सकते हैं. धवन का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा उम्दा रहा है. बता दें कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबको काफी प्रभावित किया था. आईपीएल 2020 (IPL 2020) में उन्होंने अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए 17 मैच खेलते हुए 17 इनिंग्स में 618 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतकीय पारियां निकली.
बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अबतक 34 टेस्ट मैच खेलते हुए 58 इनिंग्स में 2315 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 136 वनडे मैच खेलते हुए 133 पारियों में 5688 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में देश के लिए उन्होंने 176 मैच की 175 पारियों में 4096 रन बनाए हैं.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah):
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित भी किया. इन्होने आईपीएल के 13वें सीजन में विजेता मुंबई इंडियंस के लिए 15 मैच खेलते हुए 15 इनिंग्स में 27 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: विराट कोहली जिस टेस्ट मैच में खेलेंगे उस मैच की टिकट मांग बढ़ी
बात करें बुमराह के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 14 टेस्ट मैच खेलते हुए 28 इनिंग्स में 68 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 64 वनडे मैच खेलते हुए 64 इनिंग्स में 104 और 50 T20 मैच खेलते हुए 49 इनिंग्स में 59 सफलता प्राप्त की है.