Ind vs Aus 1st ODI 2020: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तूफानी बल्लेबाजी, भारत को मिला 375 रन का बड़ा लक्ष्य

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार यानी आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान एरोन फिंच और स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक लगाया. फिंच ने जहां 124 गेंदों का सामना करते हुए 114 रन की शतकीय पारी खेली.

एरोन फिंच (Photo Credits: Getty Images)

Ind vs Aus 1st ODI 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच शुक्रवार यानी आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने शानदार शतक लगाया. फिंच ने जहां 124 गेंदों का सामना करते हुए 114 रन की शतकीय पारी खेली. वहीं स्मिथ ने महज 66 गेंदों में 105 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत कप्तान एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने की. दोनों खिलाड़ियों ने संभलकर खेलते हुए पहले विकेट के लिए 27.5 ओवर में 156 रन की शानदार शतकीय साझेदारी की, लेकिन इसी स्कोर पर वॉर्नर शमी की एक गेंद नहीं समझ पाए और विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों लपके गए. वॉर्नर ने 76 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके की मदद से 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें- How To Watch India vs Australia 1st ODI 2020 Live: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को आप SonyLIV and Sony SIX पर ऐसे देख सकते हैं लाइव

इन खिलाड़ियों के अलावा टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 45, मार्नस लाबुशेन ने दो गेंद में दो, विकेटकीपर खिलाड़ी एलेक्स कैरी ने 13 गेंद में दो चौके की मदद से नाबाद 17 और पैट कमिंस ने एक गेंद में नाबाद एक रन की पारी खेली. बता दें कि मार्कस स्टोयनिस आज बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर युजवेंद्र चहल का शिकार बनें.

भारत के लिए आज के मुकाबले में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने 10 ओवरों के कोटे में 59 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. शमी ने डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल को अपना शिकार बनाया.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 1st ODI 2020: भारतीय टीम के वो 3 खिलाड़ी जो कल मचा सकते हैं गदर, कंगारुओं के छुड़ा सकते है छक्के

इसके अलावा टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. बुमराह ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में जहां 73 रन दिए, वहीं नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल ने अपने कोटे में क्रमशः 83 और 89 रन लुटाए.

Share Now

\