Ind vs Aus 1st ODI 2020: आस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया, तीन मैचों की वनडे सीरीज में बनाई बढ़त

आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 66 रनों से हरा दिया. आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 374 रनों का विशाल स्कोर बनाया था.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: ANI)

आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 66 रनों से हरा दिया. आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 374 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. भारतीय टीम 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 308 रन ही बना सकी. इस जीत के बाद आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए. इस पारी में पांड्या ने 76 गेंदों का सामना किया और सात चौकों के अलावा चार छक्के मारे. शिखर धवन ने 86 गेंदों पर 74 रन बनाए. धवन की पारी में 10 चौके शामिल रहे. इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने कप्तान एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ की शतकीय पारियों के दम पर भारत के खिलाफ वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया. फिंच और स्मिथ के अलावा डेविड वार्नर ने भी शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया. यह भी पढ़े: Ind vs Aus 1st ODI 2020: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तूफानी बल्लेबाजी, भारत को मिला 375 रन का बड़ा लक्ष्य 

वार्नर ने 76 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 69 रन बनाए. फिंच ने 124 गेंदों पर 114 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के मारे. स्मिथ ने 66 गेंदों पर तेज तर्रार 105 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में स्मिथ ने 11 चौके और छह चौके मारे. इन सभी के अलावा ग्लैन मैक्सवेल ने 19 गेंदों पर 45 रन बनाए.

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए.

Share Now

संबंधित खबरें

\