IPL 2019: दिल्ली की टीम से गौतम गंभीर और मोहम्मद शमी कि छुट्टी, पंजाब ने युवराज को किया बाहर
दिल्ली की टीम से गौतम गंभीर और मोहम्मद शमी कि छुट्टी, पंजाब ने युवराज को किया बाहर.....
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने आगामी सीजन के लिए पूर्व कप्तान गौतम गंभीर और मोहम्मद शमी को रिटेन न करने का फैसला किया है. दिल्ली ने युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताया है और इसलिए श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ तथा ऋषभ पंत को रिटेन किया है. गंभीर और शमी के अलावा दिल्ली ने आस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल, डेन क्रिस्टियन को भी रिलीज कर दिया है. फ्रेंचाइजी ने इससे पहले ही विजय शंकर, अभिषेक शर्मा और शाहबाज नदीम के स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद के शिखर धवन को टीम में शामिल किया है.
गंभीर पिछले सीजन दिल्ली में लौटे थे और कप्तान नियुक्त किए गए थे लेकिन बीच में ही उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी और अय्यर को कप्तान बनाया गया था. दिल्ली ने मनजोत कालरा, कोलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, कागिसो रबादा, ट्रैंट बाउल्ट, संदीप लामिछाने और अवेश खान को रिटेन किया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2019: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद इन खिलाडियों को किया रिलीज और रिटेन
किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार को युवराज सिंह से नाता तोड़ लिया है. फ्रेंचाइजी ने आने वाले आईपीएल सीजन के लिए युवराज को रिटेन न करने का फैसला किया है. वहीं एरॉन फिंच को भी फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है. पंजाब ने अपने नौ खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है. पंजाब ने कप्तान रविचंद्रन अश्विन, क्रिस गेल, लोकेश राहुल, एंड्रयू टाई, मुजीब उर रहमान को रिटेन किया और स्थानीय खिलाड़ी मनदीप सिंह के स्थान पर मार्कस स्टोइनिस को अपने साथ जोड़ा है. टीम के नव नियुक्त कोच माइक हेसन ने कहा, "हमने अपने सभी अहम खिलाड़ियों को रिटेने किया है.
हमने इस बात को सुनिश्चित किया है कि टीम का संतुलन बना रहे. खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए हमने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की." युवराज ने पिछले सीजन में आठ मैच खेले थे और 10.38 की औसत से सिर्फ 65 रन बनाए थे. फ्रेंचाइजी ने उन्हें पिछले सीजन उनकी आधार कीमत दो करोड़ रुपये में खरीदा था. फिंच और युवराज के अलावा पंजाब ने अक्षर पटेल को भी रिलीज कर दिया है. पंजाब ने पिछले साल सिर्फ अक्षर को ही रिटेन किया था. रिलीज किए गए खिलाड़ियों में मोहित शर्मा, मनोज तिवारी, बरिंदर सरन, अक्षदीप नाथ, प्रदीप साहू, मयंक डागर और मंजूर के नाम शामिल हैं.