ICC WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड की जीत से टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, डब्लूटीसी पॉइंट्स टेबल में इस नंबर पर खिसका भारत; जानें अन्य टीमों का हाल

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में ऑस्ट्रेलिया की टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभी तक पांच मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 100 प्रतिशत है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर मौजूद है. 75 प्रतिशत पीसीटी के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे नंबर पर है.

न्यूज़ीलैंड बनाम वेस्ट इंडीज़ (Photo Credit: X Formerly Twitter)

New Zealand National Cricket Team vs West Indies Cricket Team, World Test Championship Points Table 2025-27: न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (NZ vs WI) के बीच 2 टेस्ट मैचों के सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 दिसंबर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वेलिंगटन(Wellington) के बेसिन रिजर्व(Basin Reserve) में खेला गया. दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेटों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया हैं. इस शानदार जीत के बाद न्यूजीलैंड ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है. इस सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे थे. जबकि, वेस्टइंडीज की कमान रोस्टन चेज़ (Roston Chase) के कंधों पर थीं. यह भी पढ़ें: How To Book ICC Men's T20 World Cup 2026 Tickets: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबर! महज 100 रुपये में मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप का टिकट, यहां जानें कैसे करें बुक? देखें पूरी डिटेल

वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड को मिली जीत से टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम के लिए जैकब डफी ने कमाल का प्रदर्शन किया और दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी ऑर्डर की कमर ही तोड़ दी. शानदार प्रदर्शन के लिए जैकब डफी को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला.

चौथे नंबर पर पहुंची न्यूजीलैंड की टीम

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में न्यूजीलैंड की टीम ने दो मुकाबले खेले हैं, इस दौरान टीम को एक मैच में जीत मिली है और एक ड्रॉ रहा है. न्यूजीलैंड का पीसीटी 66.67 प्रतिशत है और वह पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद है. दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम का पीसीटी भी इतना ही है. लेकिन श्रीलंका की टीम तीसरे नंबर पर काबिज है.

टीम इंडिया को हुआ एक स्थान का नुकसान

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की जीत से टीम इंडिया को एक स्थान का नुकसान हुआ है. टीम इंडिया पांचवें से छठे नंबर पर पहुंच गई है. टीम इंडिया ने अभी तक मौजूदा चक्र में कुल नौ मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने चार में जीत दर्ज की है और चार हारे हैं. टीम इंडिया का पीसीटी 48.15 है. दूसरी तरफ पाकिस्तानी की टीम भी भारत से आगे है. पाकिस्तान ने अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 प्वाइंट्स टेबल में कुल 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक हारा है और एक जीता है. पाकिस्तान का पीसीटी 50.00 है और वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर काबिज है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीते अपने सभी मुकाबले

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में ऑस्ट्रेलिया की टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभी तक पांच मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 100 प्रतिशत है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर मौजूद है. 75 प्रतिशत पीसीटी के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे नंबर पर है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs UAE U19 Asia Cup 2025 Scorecard: टीम इंडिया ने यूएई को 234 रनों से पछाड़कर की अंडर-19 एशिया कप की आगाज़, वैभव सूर्यवंशी रहे जीत के हीरो; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Rivaba Jadeja's Controversy: विदेश दौरों पर भारतीय खिलाड़ी करते हैं गलत गतिविधियाँ! रवीन्द्र जडेजा की पत्नि रिवाबा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इंटग्रेटी पर उठाई सवाल, देखें वीडियो

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 3 Video Highlights: दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेटों से रौंदा, 1-0 से किया सीरीज पर कब्जा; यहां देखें NZ बनाम WI मैच का हाइलाइट्स

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 3 Scorecard: दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेटों से रौंदा, 1-0 से किया सीरीज पर कब्जा; यहां देखें NZ बनाम WI मैच का स्कोरकार्ड

\