![ICC WTC Final Day 6: दूसरी पारी में महज 170 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया, न्यूजीलैंड को जीत के लिए बनाने होंगे 139 रन ICC WTC Final Day 6: दूसरी पारी में महज 170 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया, न्यूजीलैंड को जीत के लिए बनाने होंगे 139 रन](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/06/1-IND-vs-NZ-380x214.jpg)
लंदन, 23 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथहैंपटन (Southampton) में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC World Test Championship 2021) के फाइनल मुकाबले की दूसरी पारी में पूरी भारतीय टीम 170 रनों पर ऑल आउट हो गई. विपक्षी टीम न्यूजीलैंड को अब यह मुकाबला जीतने के लिए 139 रन बनाने होंगे. टीम के लिए 23 वर्षीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 41 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. पंत ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 88 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए.
ऋषभ पंत के अलावा टीम के लिए दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 81 गेंद में दो चौके की मदद से 30, शुभमन गिल ने 33 गेंद में आठ, चेतेश्वर पुजारा ने 80 गेंद में दो चौके की मदद से 15, कप्तान विराट कोहली ने 29 गेंद में 13, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 40 गेंद में एक चौका की मदद से 15, रविंद्र जड़ेजा ने 49 गेंद में दो चौके की मदद से 16, रविचंद्रन अश्विन ने 19 गेंद में सात, मोहम्मद शमी ने 10 गेंद में तीन चौके की मदद से 13, इशांत शर्मा ने छह गेंद में नाबाद एक और जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले आउट हुए.
ALL OUT ☝️
The 🎯 is set for the @BLACKCAPS! #WTC21 Final | #INDvNZ | https://t.co/AKyfpKI3ag pic.twitter.com/gRWvTjXoAu
— ICC (@ICC) June 23, 2021
किवी टीम के लिए दूसरी पारी में टिम साउदी ने सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. उन्होंने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आउट किया. साउदी के अलावा टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट ने भी तीन अहम विकेट चटकाए. बोल्ट ने अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
इसके अलावा टीम के लिए काइल जैमिसन ने दो और नील वेगनर ने एक सफलता प्राप्त की.