मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मैच लंदन (London) में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम दिलचस्प रिकॉर्ड दर्ज हो गया हैं. फाइनल मुकाबले के पांचवें दिन रन मशीन कोहली 49 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. इस पारी के दौरान विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली हैं. किंग कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 टेस्ट रन पूरे किए. इसके साथ-साथ कोहली ने सभी क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में 5000 रन पूरे किए. कोहली ने ओवल में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
विराट कोहली ने टीम इंडिया की दूसरी पारी में पांचवें दिन 49 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली ने इस दौरान 78 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए. कोहली ने इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 टेस्ट रन पूरे किए. क्रिकेट के तीनों फॉरमेट की बात करें तो किंग कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5000 से अधिक रन बना लिए हैं. ICC WTC Final 2023, IND vs AUS Day 5 Live Score Update: भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन, रविंद्र जडेजा को स्कॉट बोलैंड ने किया आउट
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी फॉर्मेट्स में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं. इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 6707 रन बनाए हैं.
अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जेबी हॉब्स के नाम दर्ज हैं. जेबी हॉब्स ने क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3636 रन बनाए हैं. इस मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर दूसरे स्थान पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 मैचों में 3630 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 21वें नंबर पर हैं. चेतेश्वर पुजारा ने 2074 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 2013 रन बना लिए हैं.
बता दें कि टीम इंडिया के अब तक 5 बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली का नाम दर्ज है. गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए. इसके बाद 270 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. वहीं, पहली पारी में टीम इंडिया ने 296 रन बनाए. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 164 रन बना लिए थे.