ICC WTC Final 2023, IND vs AUS: इतिहास रचने के बेहद करीब हैं विराट कोहली, बस 88 रन बनाने की है जरूरत
डब्लूटीसी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं. अब तक विराट कोहली 108 टेस्ट की 183 पारियों में 48.93 की औसत और 55.32 की स्ट्राइक रेट से 8,416 रन बना चुके हैं.
मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (World Test Championship 2023) के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच कांटे की टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच ये खिताबी मुकाबला बुधवार यानी 7 जून से लंदन (London) के केनिंगटन ओवल (Kennington Oval) में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों ही टीमों के लिए परिस्थितियां बिलकुल अलग होंगी. वहीं दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों ने के बीच दिलचस्प लड़ाई देखने को मिलेगी.
डब्लूटीसी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं. अब तक विराट कोहली 108 टेस्ट की 183 पारियों में 48.93 की औसत और 55.32 की स्ट्राइक रेट से 8,416 रन बना चुके हैं. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 103 टेस्ट की 178 पारियों में 49.43 की औसत और 82.18 के स्ट्राइक रेट से 8,503 रन बनाए हैं. Wrestlers On Withdrawal From Protest: पहलवानों ने रेलवे की ड्यूटी ज्वाइन की, साक्षी मलिक ने प्रदर्शन से हटने की खबरों का खंडन किया
विराट कोहली को बनाने होंगे 88 रन
बता दें कि किंग कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 88 रन बनाते ही वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ देंगे. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर ने 200 मैच की 329 पारियों में 53.78 की औसत और 54.04 की स्ट्राइक रेट से 15,921 रन बनाए हैं.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ (284 पारी, 13,265 रन) हैं. वहीं तीसरे पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (214 पारी, 10,122 रन), चौथे पायदान पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (225 पारी, 8,781 रन) और 5वें पर वीरेंद्र सहवाग हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का बेमिसाल रिकॉर्ड
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 42 पारियों में उनके नाम 1979 रन हैं. इस दौरान विराट कोहली का औसत 48.26 का रहा है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक और 5 अर्धशतक जड़ें हैं.