ICC WTC Final 2021: अगर Wasim Jaffer के इस पहेली को सुलझाने में आप हुए कामयाब तो आपको टीम इंडिया के प्लेइंग एलेवेन का मिलेगा सही जवाब
क्रिकेट फैंस के इंतजार का पल समाप्त होने जा रहा है. जी हां आज से दो दिन बाद यानी 18 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की शुरुआत हो रही है. फाइनल मुकाबले के लिए दोने टीमें तैयार हैं. हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फाइनल मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है.
मुंबई, 16 जून: क्रिकेट फैंस के इंतजार का पल समाप्त होने जा रहा है. जी हां आज से दो दिन बाद यानी 18 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल मुकाबले की शुरुआत हो रही है. फाइनल मुकाबले के लिए दोने टीमें तैयार हैं. हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने फाइनल मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है. बीसीसीआई के इस ऐलान के बाद टीम इंडिया (Team India) के पूर्व भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपनी प्लेइंग एलेवेन चुनी है.
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने जिन खिलाड़ियों को फाइनल मुकाबले के लिए चुना है. उसमें मुंबई इंडियंस के दो, कोलकाता नाईट राइडर्स के एक, चेन्नई सुपर किंग्स के दो, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के एक, दिल्ली कैपिटल्स के चार और पंजाब किंग्स के एक खिलाड़ी का नाम शामिल है. जाफर ने मुंबई की टीम से रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह, कोलकाता की टीम से शुभमन गिल, चेन्नई की टीम से चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा, बैंगलौर की टीम से कप्तान विराट कोहली, दिल्ली की टीम से उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा और पंजाब की टीम से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चुना है.
बता दें कि भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला 18 जून से 22 जून के बीच साउथहैंपटन (Southampton) स्थित द एजेस बाउल स्टेडियम (The Ageas Bowl) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी 3:30 बजे से किया जाएगा.
डब्लयूटीसी फाइनल मुकाबले के लिए वसीम जाफर द्वारा चुनी गई टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.