लंदन, 13 जून: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC World Test Championship 2021) के फाइनल मुकाबले से पूर्व भारतीय खिलाड़ी साउथहैंपटन (Southampton) में आपस में एक इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेल रहे हैं. इस मुकाबले में एक टीम की अगुवाई जहां भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कर रहे हैं, वहीं दूसरी टीम की कमान कर्नाटक के 29 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में है. कोहली की टीम के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जहां क्रमशः शतक और अर्धशतक लगाया. वहीं गेंदबाजी के दौरान इशांत शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन सफलता प्राप्त की.
इसके पश्चात् जब दूसरी टीम मैदान में बल्लेबाजी करने आई तो टीम के कप्तान केएल राहुल भी अच्छे टच में नजर आए. बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल देश के अनुभवी स्पिनर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गेंद पर शानदार छक्का लगा रहे हैं. इसके अलावा उमेश यादव भी शानदार गेंदबाजी करते हुए देखे गए. वहीं रोहित शर्मा ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया. विराट कोहली की टीम की तरफ से ऋषभ पंत ने विेकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला.
Highlights from Day 2 of the intra-squad match simulation here in Southampton 🔥#TeamIndia pic.twitter.com/Tm6RrQ4nnd
— BCCI (@BCCI) June 13, 2021
यह भी पढ़ें- Ind vs SL 2021: Sony Sports ने श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम जारी किया, BCCI ने अब तक नहीं की पुष्टि
बात करें इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के शेड्यूल के बारे में तो टीम दौरे की शुरुआत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से करेगी. डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून के बीच साउथहैंपटन में खेला जाएगा. इसके बाद टीम 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी. पहला टेस्ट मैच नॉटिंघम में 4 से 8 अगस्त, दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में 12 से 16 अगस्त, तीसरा टेस्ट मैच लीड्स में 25 से 29 अगस्त, चौथा टेस्ट मैच केनिंगटन ओवल में 2 से 6 सितंबर और पांचवां टेस्ट मैच 10 से 14 सितंबर के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा.