मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले 10 दिवसीय क्वारंटीन से गुजर रहे भारतीय क्रिकेटरों ने हैम्पशायर बाउल में दो दिन के इंट्रा-स्क्वॉड अभ्यास मैच के साथ इंग्लैंड के अपने दौरे की शुरुआत की. बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार को पहले दिन के खेल के खास पलों की तस्वीरें और एक वीडियो जारी किया है. इस इंट्रा-स्क्वॉड अभ्यास मैच में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) और ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कमाल की बल्लेबाजी की. ICC WTC Final 2021: इंट्रास्क्वाड मैच में जमकर गरजे भारतीय खिलाड़ी, पंत ने लगाया शानदार छक्का, देखें वीडियो
बता दें कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खेल के पहले दिन हाफ-सेंचुरी ठोकी थी, वहीं उन्होंने दूसरे दिन भी अपनी शानदार बल्लेबाजी को जारी रखते हुए सिर्फ 94 गेंदों पर नाबाद 121 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. इसके अलावा शुभमन गिल ने भी 135 गेंदों का सामना करते हुए 85 रन बनाए. डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले भारत के इन दो बल्लेबाजों की ये फॉर्म अच्छा साइन है. पंत ने शानदार तूफानी पारी खेली और मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात कर डाली.
A good Day 1 at office for #TeamIndia at the intra-squad match simulation ahead of #WTC21 Final 💪 pic.twitter.com/TFb06126fr
— BCCI (@BCCI) June 12, 2021
बीसीसीआई ने इस मैच का सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया है. भारत के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही शुभमन गिल खुलकर शॉट्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि टीम इंडिया को 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलना है. इसके बाद अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड ने भी पिछले महीने साउथैम्प्टन पहुंचने के बाद आपस में ही अभ्यास मैच खेला था. भारतीय टीम 3 जून को साउथैम्प्टन पहुंची थी.