लंदन: इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम की अंतिम एकादश चुनी है जिसमें रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को शामिल किया है. भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. WTC Final 2021: डब्ल्यूटीसी फाइनल के पहले न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान, कहा- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल विशेष है
इस मुकाबले के लिए भारत के शीर्ष पांच बल्लेबाज और विकेटकीपर को लेकर कोई अटकलें नहीं है लेकिन इस बारे में चर्चा है कि टीम इंडिया गेंदबाजी विभाग में किसे उतार सकती है. भारत के इस मैच में चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को खेलाने की संभावना है. हालांकि पनेसर ने ट्वीट के जरिए भारत की अंतिम एकादश चुनी जिसमें जडेजा स्हित पांच गेंदबाज, पांच बल्लेबाज और एक विकेटकीपर बल्लेबाज का चयन किया.
पनेसर को उम्मीद है कि भारत जडेजा और अश्विन को साथ में खेला सकता है. उन्होंने एकादश में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा को चुना जबकि मोहम्मद सिराज को बाहर रखा.
पनेसर की एकादश के अनुसार, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे जबकि शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने आ सकते हैं.
बल्लेबाजी क्रम के आधार पर पनेसर की एकादश इस प्रकार है:
ओपनर : रोहित शर्मा और शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (नंबर-3), विराट कोहली (नंबर-4), अजिंक्य रहाणे (नंबर-5), ऋषभ पंत (नंबर-6), रवींद्र जडेजा (नंबर-7), रविचंद्रन अश्विन (नंबर-8), जसप्रीत बुमराह (नंबर-9), मोहम्मद शमी (नंबर-10) और इशांत शर्मा (नंबर-11)