ICC WTC Final 2021: फाइनल से पहले सचिन तेंदुलकर ने इस दिग्गज बल्लेबाज को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

सचिन ने कहा कि रोहित एक स्मार्ट प्लेयर हैं और उन्हें पता है कि कब गेयर चेंज करना है. वो ऐसे प्लेयर नहीं हैं जो पहली ही गेंद से आक्रामक बैटिंग शुरू कर देंगे. वो पहले कंडीशंस को अच्छी तरह से समझेंगे कि पिच कैसी है और कौन गेंदबाजी कर रहा है. रोहित शर्मा पिच के हिसाब से ही अपना गेम खेलेंगे.

सचिन तेंदुलकर (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 18 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) से पहले भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. सचिन तेंदुलकर ने कहा कि रोहित शर्मा जल्दबाजी नहीं करेंगे और पूरी तरह से सेट हो जाने के बाद ही तेजी से रन बनाएंगे. इंग्लैंड (England) में ड्यूक बॉल के सामने ओपनिंग करना आसान नहीं है. रोहित शर्मा अपने ऊपर काबू रखेंगे और काफी संभलकर बैटिंग करेंगे. ICC WTC Final 2021: डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम हुई घोषित, इन स्टार खिलाड़ियों को मिला मौका

सचिन ने कहा कि रोहित एक स्मार्ट प्लेयर हैं और उन्हें पता है कि कब गेयर चेंज करना है. वो ऐसे प्लेयर नहीं हैं जो पहली ही गेंद से आक्रामक बैटिंग शुरू कर देंगे. वो पहले कंडीशंस को अच्छी तरह से समझेंगे कि पिच कैसी है और कौन गेंदबाजी कर रहा है. रोहित शर्मा पिच के हिसाब से ही अपना गेम खेलेंगे. एक बार जब आप पिच को परख लेते हैं तब आपको पता चल जाता है कि किसे टार्गेट करना है.

बता दें कि एक इंटरव्यू में मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर ने कहा कि भारतीय टीम फाइनल को जीतकर नंबर वन टीम बनेगी. सचिन ने कहा कि इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के शुरू होने का इंतजार पूरा क्रिकेट वर्ल्ड कर रहा है.  सचिन ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना भारत के लिए चुनौतीपूर्ण होगा. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि भारत को न्यूजीलैंड को हराना मुश्किल होगा.

रोहित ने 2019 में हुए वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाए थे. ऐसे में उनका ये अनुभव काम आ सकता है. इंग्लैंड में ड्यूक बॉल काफी स्विंग करती है और रोहित शर्मा के लिए ये चुनौती रहेगी. मास्टर ब्लास्टर ने युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत की भी तारीफ किया। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक फाइनल में पंत और कीवी गेंदबाजों के बीच जो प्रतिस्पर्धा होगी वो देखने वाली बात होगी.

Share Now

संबंधित खबरें

India WTC Final 2025 Qualification Scenario: चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया! यहां जानें इसके बाद का पूरा समीकरण

India vs England T20I Series 2024: 22 जनवरी से खेली जाएगी टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज, यहां जानें कब और कहां खेले जाएंगे सभी मुकाबले

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Day 4: मेलबर्न में शतक जड़ते ही नितीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा एमएस धोनी का 16 साल पुराना महारिकॉर्ड, युवा बल्लेबाज ने रच दिया नया कीर्तिमान

\