ICC World Cup Qualifiers 2023 Points Table: वेस्टइंडीज और श्रीलंका पॉइंट्स टेबल में टॉप पर, जानें अन्य टीमों का हाल

ODI World Cup Qualifiers: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर में अब तक मेजबान टीम और ओमान ने अपने-अपने ग्रुप में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. वहीं, श्रीलंका और वेस्टइंडीज दूसरे पायदान पर हैं.

ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 Points Table: इस साल के अंत में भारत (India) में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) के लिए 8 टीमें डायरेक्ट क्वालीफाई कर चुकी हैं. बचे 2 स्थानों के लिए जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की मेजबानी में क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. अभी ग्रुप स्टेज के मैच चल रहे हैं. पांच-पांच टीमों के 2 ग्रुप हैं.

वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच 9 जुलाई तक खेले जाएंगे. 10 टीमों के बीच जारी इस जंग में सभी की निगाहें भारत में होने वाले वर्ल्डकप में जगह बनाने पर है. सभी टीमों का पहला टारगेट ग्रुप स्टेज में टॉप 3 में आने का है. अभी दो ग्रुप में 5-5 टीमें हैं. ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के बाद सुपर 6 होगा, जिसमे दोनों ग्रुप की टॉप 3 टीमें अपनी जगह बनाएंगी जबकि अंतिम की 2-2 टीमें बाहर हो जाएंगी.

जिम्बाब्वे की टीम ग्रुप-ए में शामिल है, ग्रुप-ए में जिम्बाब्वे के साथ वेस्टइंडीज, नेपाल, अमेरिका और नीदरलैंड्स की टीम शामिल है. इस ग्रुप में पहले नंबर पर वेस्टविंडीज की टीम है. वेस्टविंडीज ने अब तक 2 मुकाबला खेला है. David Warner Playing With His Daughter At Lord's: दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर लॉर्ड्स में अपनी बेटी के साथ क्रिकेट खेलते आए नजर, फॅमिली के साथ बिताया कीमती समय

वेस्टइंडीज ने इसमें अमेरिका के खिलाफ 39 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं ग्रुप में तीसरे नंबर पर नीदरलैंड की टीम मौजूद है, नीदरलैंड ने अब तक खेले 2 मुकाबलों में से एक में जीत और एक में हार का मुंह देखना पड़ा है.

ग्रुप बी में स्कॉटलैंड और श्रीलंका की स्थिति बेहद मजबूत

बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर ग्रुप बी में श्रीलंका अभी पहले नंबर पर है. इस ग्रुप में दूसरे स्थान पर स्कॉटलैंड की टीम है. अब तक श्रीलंका ने 2 मैच खेला है और उसमें श्रीलंका ने यूएई के खिलाफ 175 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी. इस ग्रुप में तीसरे स्थान पर 2 अंकों के साथ ओमान की टीम है.

Group A

टीम मैच जीते हारे नेट रन रेट अंक
वेस्टइंडीज 2 2 0 +1.400 4
ज़िम्बाब्वे 2 2 0 +0.126 4
नीदरलैंड 2 1 1 -0.167 2
नेपाल 3 1 2 -0.638 2
अमेरिका 3 0 3 -0.789 0

Group B

टीम मैच जीते हारे नेट रन रेट अंक
श्रीलंका 2 2 0 +4.220 4
स्कॉटलैंड 2 2 0 +1.140 4
ओमान 3 2 1 -1.049 4
आयरलैंड 2 0 2 -0.177 0
यूएई 3 0 3 -2.071 0

दोनों ही ग्रुप से टॉप-3 टीमों को सुपर सिक्स में एंट्री मिलेगी. इसके बाद टॉप-2 में रहने वाली टीम को भारत में इस साल के आखिर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का अवसर मिलेगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs New Zealand 3rd ODI 2024 Live Streaming In India: तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी श्रीलंका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Sri Lanka vz New Zealand 3rd ODI 2024 Mini Battle: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे में इन खिलाड़ियों के बीच होगा मिनी बैटल, एक दूसरे को दे सकते हैं कांटे की टक्कर

Sri Lanka vs New Zealand, 3rd ODI Pitch Report And Weather Update: तीसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम या न्यूजीलैंड के बल्लेबाज करेंगे पटलवार, मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट और पल्लेकेले के मौसम का हाल

Sri Lanka vs New Zealand 3rd ODI 2024 Match Winner Prediction: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\