ICC World Cup 2023: इस बार आईसीसी वर्ल्ड कप में टूट सकते हैं ये खास रिकॉर्ड्स; आंकड़ों पर एक नजर

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप के पिछले सीजन में जोरदार प्रदर्शन रहा था और वह इसे दोहराने की पूरी कोशिश करेंगे. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में अब तक कुल 23 छक्के लगाए हुए हैं. रोहित शर्मा आगामी सीजन में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली (25) और सचिन तेंदुलकर (27) को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

ICC World Cup 2023: इस बार आईसीसी वर्ल्ड कप में टूट सकते हैं ये खास रिकॉर्ड्स; आंकड़ों पर एक नजर
वर्ल्ड कप 2023 (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो रही है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.

इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. IND vs AUS 1st ODI Live Score Update: पहले वनडे के लिए इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतरी रहीं हैं दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के दिग्गज अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर आगामी वर्ल्ड कप में भारतीय तेज गेंदबाजी का दारोमदार होगा. मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 15.70 की औसत और 5.06 की इकॉनमी रेट के साथ 31 विकेट लिए हैं. मोहम्मद शमी के पास वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का सुनहरा मौका होगा. वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी से ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज केवल जवागल श्रीनाथ (44) और जहीर खान (44) हैं.

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप के पिछले सीजन में जोरदार प्रदर्शन रहा था और वह इसे दोहराने की पूरी कोशिश करेंगे. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में अब तक कुल 23 छक्के लगाए हुए हैं. रोहित शर्मा आगामी सीजन में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली (25) और सचिन तेंदुलकर (27) को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (49) के नाम दर्ज है.

वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले पहले कीवी गेंदबाज बन सकते हैं ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वनडे टीम में वापसी हुई है. ट्रेंट बोल्ट ने खुद को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अलग कर लिया था और अब वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम में वापस लौटे हैं. अब तक वर्ल्ड कप के 19 मैचों में ट्रेंट बोल्ट ने 21.79 की औसत के साथ 39 विकेट लिए हैं. वर्ल्ड कप में ट्रेंट बोल्ट 50 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन सकते हैं.

ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंचना चाहेंगे मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क टीम के घातक गेंदबाज हैं. मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड कप में अब तक कुल 18 मैच खेले हैं, जिसमें 14.81 की औसत और 4.64 की इकॉनमी रेट के साथ 49 विकेट लिए हैं. इस वर्ल्ड कप में मिचेल स्टार्क अगर 23 विकेट लेने में कामयाब हो पाते हैं, तो वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. बता दें कि वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड फिलहाल ग्लेन मैक्ग्रा (71) के नाम दर्ज है. मिचेल स्टार्क ने साल 2019 के सीजन में 10 मैचों में 18.59 की औसत से सर्वाधिक 27 विकेट लिए थे. उनके बाद इस लिस्ट में लॉकी फर्ग्यूसन (21), जोफ्रा आर्चर (20) और मुस्तफिजुर रहमान (20) रहे थे.

सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने के करीब हैं रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में कुल 17 मैचों में 65.20 की औसत और 95.97 की स्ट्राइक रेट के साथ 978 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा ने 6 शतक लगाए हैं. वह पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर (6) के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. आगामी वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का शानदार मौका होगा. पिछले वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 5 शतक लगाए थे.


संबंधित खबरें

Sikkim State Lottery Result Today 6 PM: सिक्किम ‘Dear Donner Saturday’ विकली लॉटरी रिजल्ट जारी, पहला इनाम 1 करोड़ रुपये; देखें पूरी लिस्ट

Satta Matka: सट्टा मटका बना जीवन का जंजाल, अब जेल में बीतेगी जवानी; धोखाधड़ी से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

Delhi Capitals vs Mumbai Indians, WPL 2025 Final Match Pitch Report And Weather Update: ब्रेबोर्न में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रचेंगी इतिहास या दिल्ली कैपिटल्स की घातक गेंदबाजी मचाएगी तबाही, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली आरसीबी की टीम में शामिल हुए

\