ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप में सभी टीमों के खिलाफ कुछ ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, यहां देखें दिलचस्प आकंड़ें
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो गया है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.

इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. ICC ODI World Cup 2023: इस टीम ने वर्ल्ड कप इतिहास में जीते सबसे ज्यादा मुकाबले, जानें कौनसे नंबर पर है टीम इंडिया

बता दें कि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. इस बार वर्ल्ड कप में मैच कराने के फॉरमेट में बदलाव किया गया है. पहले सभी टीमों को दो खेमें में बांटा जाता था, लेकिन इस साल सभी टीमों का सभी के साथ एक-एक मुकाबला होने वाला है. ऐसे में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को कांटे की टक्कर होगी.

सेमीफाइनल से पहले सभी टीमों के खिलाफ टीम इंडिया कुल मिलाकर 9 मुकाबले खेलेगी. ऐसे में भारतीय फैंस ये जानना चाहते होंगे कि इस बार खेलने वाली सभी टीमों के खिलाफ भारतीय टीम का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड कैसा रहा है?

हेड टू हेड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वर्ल्ड कप में 12 बार भिड़ी हैं जिसमें से 8 बार ऑस्ट्रेलिया ने बाज़ी मारी जबकि 4 बार टीम इंडिया के जीत दर्ज की हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पर काफी भारी पड़ती है लेकिन इस बार टीम इंडिया अपनी सरजमीं पर खेल रहा है ऐसे में वो इस रिकॉर्ड को थोड़ा बेहतर करने की फिराक में होंगे.

नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने नीदरलैंड के खिलाफ अब तक वर्ल्ड कप में दो मुकाबले खेले हैं और दोनों बार भारतीय टीम जीती है. इसका मतलब ये है कि भारत का डच टीम के खिलाफ रिकॉर्ड 100 प्रतिशत रहा है. इस बार नीदरलैंड इस रिकॉर्ड को खराब करने के इरादे से उतरेगी.

अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप इतिहास में टीम इंडिया और अफगानिस्तान का सामना महज एक बार हुआ है. इस दौरान टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को हरा दिया था. ऐसे में जब दूसरी बार ये टीमें वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी तो अफगानिस्तान की निगाहें उलटफेर पर होंगी.

बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

टीम इंडिया और बांग्लादेश की टीमें वर्ल्ड कप में 4 बार भिड़ी हैं जिसमें से 3 बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है जबकि 1 बार  साल 2007 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम ने मैच जीता था. जब बांग्लादेश ने टीम इंडिया को इस एक बार हराया था तो टीम इंडिया वर्ल्ड कप से ही बाहर हो गई थीं. ऐसे में टीम इंडिया बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती कभी नहीं करेगी.

इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें वर्ल्ड कप में 8 बार आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान 4 मुकाबले इंग्लैंड ने जीते है, जबकि तीन मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की हैं. जबकि एक मैच टाई हो गया था.

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया की ही तरह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड खराब रहा है. क्रिकेट के महाकुंभ में टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड की टीमें 9 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड ने 5 मुकाबले जीते हैं. वहीं, टीम इंडिया सिर्फ 3 बार मैच जीता जबकि एक मैच बेनतीजा रहा हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को टीम इंडिया के खिलाफ अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है. टीम इंडिया और पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में 7 बार आमने-सामने आए हैं लेकिन सातों बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है और अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखा है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमें 5 बार वर्ल्ड कप में भिड़ी हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने 3 मुकाबले जीते हैं, जबकि 2 बार भारत ने जीत हासिल की हैं. ऐसे में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो टीम इंडिया पर अफ्रीकी टीम पर भारी पड़ सकती है.

श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप में अब तक 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान दोनों टीमों ने 4-4 मुकाबले जीते हैं जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. ऐसे में इस बार जो भी टीम जीतेगी उसका हेड टू हेड रिकॉर्ड बेहतर हो जाएगा. कुल मिलाकर देखा जाए तो साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में जीत के मुकाबले ज्यादा हार झेली है. ऐसे में इन 4 टीमों के खिलाफ टीम इंडिया को पूरी जी-जान लगानी पड़ेगी.