ICC World Cup 2023: सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की करने से महज चार कदम दूर टीम इंडिया, यहां जानें पूरा समीकरण
ICC ODI World Cup: अब तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, टीम इंडिया ने अब तक खेले तीन मैचों में जीत हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया हुआ है. वहीं टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह भी आसान होती जा रही है.
मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का आगाज होने से पहले कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने टीम इंडिया (Team India) को सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार बताया था. टीम इंडिया ने भी सभी को सही साबित करते हुए अब तक खेले तीन मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की और बेहतर नेट रनरेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ पहला पायदान हासिल किया हुआ है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में अब तक टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे विपक्षी टीमों के लिए मुकाबले के दौरान चीजें बिल्कुल भी आसान नहीं रही हैं.
सेमीफाइनल में पहुंचने से 4 कदम दूर टीम इंडिया
बता दें कि टीम इंडिया ने जिस तरह से वर्ल्ड कप में अपनी धमाकेदार शुरुआत की है उसके बाद उन्हें रोकना किसी भी टीम के लिए आसान बात नहीं है. घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा जहां टीम इंडिया को मिल रहा है. वहीं सभी प्लेयर्स का फॉर्म भी शानदार देखने को मिला है. Rohit Sharma vs Virat Kohli: वर्ल्ड कप में रन से लेकर एवरेज तक हर तरह से विराट कोहली पर भारी हैं रोहित शर्मा, यहां देखें दोनों धुरंधर बल्लेबाजों के दिलचस्प आंकड़े
टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अब तक तीनों ही मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी की है. वहीं टॉप ऑर्डर में टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर के अलावा केएल राहुल के भी बल्ले से रन निकल रहे है. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने जिस तरह से मैच को अपने नाम किया है उससे बाकी सभी टीमों को भी एक संदेश मिल गया है.
अब टीम इंडिया को लीग स्टेज में 6 और मुकाबलों को खेलना है. जिसमें टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स की टीम से होगा. अगर टीम इंडिया अगले 6 में से 3 मुकाबले और जीत जाती है तो सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी, लेकिन अगर 4 और मुकाबले जीत जाती है तो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका एक बड़ी चुनौती
आगामी मैचों में टीम इंडिया को जिन 2 टीमों से एक बड़ी चुनौती मिल सकती है, उसमें एक न्यूजीलैंड और दूसरी साउथ अफ्रीका की टीम नजर आ रहीं है. दोनों टीमों ने इस वर्ल्ड कप में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है. न्यूजीलैंड की टीम के भी इस समय 6 अंक हैं, लेकिन टीम इंडिया से थोड़ा नेट रनरेट कम होने की वजह से दूसरे स्थान पर हैं. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 2 मैचों में लगातार जीत हासिल करने के बाद 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है.