ICC World Cup 2023: मौजूदा वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, अब तक कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका ऐसा

बता दें टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तो 3 मैचों में ही 14 विकेट अपने नाम दर्ज कर लिए हैं. स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव भी बल्लेबाजों को काफी परेशान कर रहे हैं. कुलदीप यादव ने भी 7 मैचों में 10 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. वहीं, युवा दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी 7 मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में रोजाना नए-नए कीर्तिमान बन रहे हैं. टीम इंडिया (Team India) ने इस टूर्नामेंट में लगातार 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है, लेकिन अभी भी दो लीग मुकाबले बचे हैं. टीम इंडिया 5 नवंबर को कोलकाता (Kolkata) में साउथ अफ्रीका (South Africa) से टकराएगी और इसके बाद 12 नवंबर को बेंगलोर (Bengaluru) में नीदरलैंड्स (Netherlands) से मैच होगा.

फिलहाल टीम इंडिया मौजूदा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में इकलौती ऐसी टीम है जिसने एक भी मैच नहीं हारा है. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने तो कमाल का प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाज टूर्नामेंट में कहर बरपा रहे हैं. टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा के आगे को बल्लेबाज रन बनाने लिए जूझते नजर आए हैं. ICC World Cup 2023: रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल में छिड़ गई नई जंग, मौजूदा वर्ल्ड कप फाइनल के बाद होगा फैसला

जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का अनोखा रिकॉर्ड

मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के गेंदबाज अगल ही लय में नजर आ रहे हैं. कोई भी टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे 300 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी है. वहीं, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा अभी तक इस टूर्नामेंट के सबसे किफायती गेंदबाज रहे हैं. इस टूर्नामेंट में कम से कम 7 मैच खेलने के बाद सबसे कम गेंदबाजी इकॉनमी इन दोनों गेंदबाजों की है. इन दोनों खिलाड़ियों ने 4 से कम की इकॉनमी से रन दिए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा सभी की इकॉनमी 4 से ज्यादा की है.

मौजूदा वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन

स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अभी तक खेले 7 मैचों में महज 3.72 की इकॉनमी से रन दिए हैं और 15 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वहीं, स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इन 7 मुकाबलों में 3.78 की इकॉनमी से रन दिए हैं और 9 बल्लेबाजों को आउट किया है. वहीं, मोहम्मद शमी ने भी 4.27 की इकॉनमी से ही रन दिए हैं.

बल्लेबाजों का किया बुरा हाल

बता दें टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तो 3 मैचों में ही 14 विकेट अपने नाम दर्ज कर लिए हैं. स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव भी बल्लेबाजों को काफी परेशान कर रहे हैं. कुलदीप यादव ने भी 7 मैचों में 10 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. वहीं, युवा दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी 7 मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand vs Sri Lanka, T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड और श्रीलंका का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के अहम आकंड़ें

New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match 2024 Preview: पहले टी20 में न्यूजीलैंड को कांटे की टक्कर देने उतरेगी श्रीलंका, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

NZ vs SL, 1st T20I Match 2024 Mini Battle: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 की मिनी बैटल्स में कौन किस पर भारी? जो बदल सकते हैं मैच का रुख

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Preview: तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\