ICC World Cup 2023: रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल में छिड़ गई नई जंग, मौजूदा वर्ल्ड कप फाइनल के बाद होगा फैसला

मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में रोजाना नए-नए कीर्तिमान बन रहे हैं. टीम इंडिया (Team India) ने इस टूर्नामेंट में लगातार 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है, लेकिन अभी भी दो लीग मुकाबले बचे हैं. टीम इंडिया 5 नवंबर को कोलकाता (Kolkata) में साउथ अफ्रीका (South Africa) से टकराएगी और इसके बाद 12 नवंबर को बेंगलोर (Bengaluru) में नीदरलैंड्स (Netherlands) से मैच होगा.

अभी तक ये तय नहीं है कि टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मैच कहां खेलेगी. ये हाईवोल्टेज मुकाबला मुंबई में भी हो सकता है और कोलकाता में भी खेला जा सकता हैं. इस बीच टीम इंडिया के टॉप 3 खिलाड़ी यानी कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बीच नई ​जंग छिड़ गई है. ये मुकाबला इस वक्त इतना करीबी चल रहा है कि माना जा रहा है कि मौजूदा वर्ल्ड कप के बाद ही इसका फैसला हो पाएगा. Rohit Sharma: वर्ल्ड क्रिकेट में रोहित शर्मा ने बनाया सबसे बड़ा कीर्तिमान, वनडे इंटरनेशनल इतिहास में अबतक नहीं बना पाया था कोई कप्तान

साल 2023 में वनडे इंटरनेशनल में शुभमन गिल ने बनाए सबसे ज्यादा रन

इस साल की बात की जाए तो टीम इंडिया के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा रन युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बनाए हैं. शुभमन गिल के नाम अब तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 1426 रन बना चुके हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 1060 रन बना दिए हैं. इसके बाद इस लिस्ट में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नंबर हैं. विराट कोहली के नाम 1054 रन हैं. इस साल चार ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जो 1000 से ज्यादा रन वनडे में बनाने में कामयाब हुए हैं. इस लिस्ट में टीम इंडिया के तीन बल्लेबाज शामिल हैं.

शुभमन गिल ने भले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली से ज्यादा रन बनाए हों, लेकिन मैच भी शुभमन गिल के इन दोनों से अधिक हैं. शुभमन गिल ने इस साल जहां एक तरफ 25 मुकाबले खेले हैं, वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 23 मैच खेले हैं. औसत के मामले में विराट केाहली पहले पायदान पर हैं. विराट कोहली का औसत 65.88 का है और शुभमन गिल का 64.82 औसत हैं. वहीं रोहित शर्मा का औसत 53.00 का है. यानी तीनों बल्लेबाजों का 50 से ज्यादा का है और सभी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.

वर्ल्ड कप के बचे हुए मैचों में भी जारी रहेगी जंग

इस बीच मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के दो लीग मैच बचे हुए हैं और इसके बाद सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाएगा. अगर टीम इंडिया फाइनल में भी पहुंचती है, जिसकी उम्मीद की जा रही है कि तो वर्ल्ड कप में ही चार मैच खेलने के लिए मिलेंगे. तीनों के बीच रनों का फासला बहुत है, इसलिए हो सकता है कि जब वर्ल्ड कप समाप्त हो जाए, उसके बाद ही पता चले कि टीम इंडिया के लिए और पूरी दुनिया में इस साल सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं.

खास बात ये भी है कि टीम इंडिया के ये तीनों धुरंधर फिलहाल आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए हैं. इतना ही नहीं युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं. फैंस को उम्मीद हैं कि शुभमन गिल जल्द ही नंबर एक बल्लेबाज बन जाएंगे.