Rohit Sharma: वर्ल्ड क्रिकेट में रोहित शर्मा ने बनाया सबसे बड़ा कीर्तिमान, वनडे इंटरनेशनल इतिहास में अबतक नहीं बना पाया था कोई कप्तान
रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का 33वां मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri lanka) के बीच मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में लगातार सात मुकाबले जीते हैं. टीम इंडिया का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका (South Africa) से होने वाला हैं.

मौजूदा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का यही प्रदर्शन जारी है और अब तक मेगा इवेंट में खेले सभी सात मैचों में जीत हासिल की है. इसमें से टीम इंडिया ने अधिकतर मुकाबलों को पूरी तरह से एकतरफा अपने कब्जे में किया है. श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भी टीम इंडिया ने पूरी तरह से मैच में अपने दबदबे को कायम रखते हुए 302 रनों से बड़ी जीत दर्ज की हैं. ENG vs AUS, World Cup 2023 Live Score Update: रोमांचक मुकाबले में इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही है दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल इतिहास के इस मामले में बने पहले कप्तान

टीम इंडिया की श्रीलंका के खिलाफ 302 रनों से जीत के बाद बतौर कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर एक ऐसा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया जो 52 साल के वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में अब तक कोई भी कप्तान ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सका था. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने 2 बार वनडे में 300 के अधिक रनों के अंतर से मैच को अपने नाम किया है.

श्रीलंका के खिलाफ ही टीम इंडिया ने इस साल की शुरुआत में त्रिवेंद्रम के मैदान पर खेले गए वनडे मैच को 317 रनों से अपने नाम किया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा गेंद बाकी रहते हुए भी जीत हासिल की थी. यह जीत भी टीम इंडिया की श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल मैच को 263 गेंद बाकी रहते हुए अपने नाम किया था.

वनडे इंटरनेशनल में इस साल 1000 से ज्यादा रन बना चुके रोहित शर्मा

बता दें कि मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्लेबाजी में आक्रामक अंदाज अब तक देखने को मिला है. साल 2023 में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा अब तक 53 के औसत से 1060 रन बना चुके हैं. इस दौरान रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 113.49 का देखने को मिला है. इस साल रोहित शर्मा के बल्ले से अब तक 8 अर्धशतकीय पारियां और 2 शतकीय पारियां देखने को मिली हैं.