ICC Women’s T20 World Cup: भारतीय महिला टीम ने फाइनल में बनाई जगह, विराट कोहली का ट्वीट सभी क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लेगा

टीम इंडिया के फाइनल में प्रवेश करने से पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली काफी खुश है. उन्होंने ट्वीट कर महिला टीम को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए हरमनप्रीत की टीम को शुभकामनाएं भी दी है.

कप्तान कोहली ने महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई

भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गयी है. सेमी-फाइनल में बिना एक भी बल खेले टीम फाइनल में प्रवेश कर गई. दरअसल, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आज सुबह से बारिश हो रही है जिसके चलते मैच को रद्द कर दिया गया. भारतीय टीम जो अपने ग्रुप में टॉप पर थी फाइनल में पहुच गई. बता दें कि इस टूर्नामेंट में रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है. ऐसे में इंग्लैंड की महिला टीम के हाथ मायूसी लगी और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. फाइनल में भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया की टीम से हो सकता है.

बहराहाल, टीम इंडिया के फाइनल में प्रवेश करने से पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली काफी खुश है. उन्होंने ट्वीट कर महिला टीम को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए हरमनप्रीत की टीम को शुभकामनाएं भी दी है.

बता दें कि मैच रद्द होने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, "दुर्भाग्यवश हम मैच नहीं खेल पाए, लेकिन नियम बने हुए हैं और हमें उनका पालन करना है. भविष्य में रिजर्व डे रखना अच्छा विचार होगा." भारत ने ग्रुप चरण में अपने सभी मैच जीते थे और इसी कारण वह ग्रुप में पहले स्थान पर रही थी.

फाइनल मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा, "पहला टी-20 विश्व कप फाइनल हमारे लिए काफी मायने रखता है. एक टीम के तौर पर हम फाइनल में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहती हैं. हम जानते हैं कि अभी तक आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ने काफी अच्छा किया है."

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से हराकर 1-1 से सीरीज में की बराबरी, हीली मैथ्यूज़ ने ढाया कहर, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को दिया 160 रनों का विशाल लक्ष्य, स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Live Toss Updates: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज महिला टीम ने जीता टॉस, टीम इंडिया पहले करेगी बल्लेबाजी, यहां जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Key Players To Watch Out: वेस्टइंडीज बनाम भारतीय महिला टीम दूसरे टी20 ये खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, इन सितारों पर टिकी रहेंगी सबकी निगाहें

\