How To Buy ICC women's T20 World Cup 2024 Ticket: आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप में इन लोगों की होगी स्टेडियम फ्री में एंट्री, ऐसे करें टिकट बुक; यहां जानें कीमत और पूरी प्रक्रिया

इस साल यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट का यह नौवां सीजन तीन से 20 अक्तूबर तक दुबई और शारजाह में खेला जाएगा. अब एक बार फिर खिताब के लिए टीमों के बीच यूएई में टक्कर होने जा रही है. टीम इंडिया को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Photo Credits: Twitter)

ICC Women's T20 World Cup 2024: आगामी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Indian National Women's Cricket Team) की घोषणा हो गई है. 27 अगस्त को बीसीसीआई (BCCI) ने टीम का ऐलान किया. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को टीम की कमान सौंपी गई हैं. वहीं, स्मृति मंधाना (Smriti Mandhan) टीम की उपकप्तान होंगी. महिला चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया हैं. महिला टी20 वर्ल्ड कप का लगातार दूसरे साल आयोजन होने जा रहा है. ICC Women's T20 World Cup 2024: आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसी नजर आएगी भारतीय टीम, यहां देखें कार्यक्रम और अन्य सभी अहम जानकारी

इस साल यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट का यह नौवां सीजन तीन से 20 अक्तूबर तक दुबई और शारजाह में खेला जाएगा. अब एक बार फिर खिताब के लिए टीमों के बीच यूएई में टक्कर होने जा रही है. टीम इंडिया को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है. आईसीसी ने इस मेगा टूर्नामेंट के लिए मैचों के टिकट की ऑनलाइन बिक्री को शुरू कर दिया है. टिकट को लेकर आईसीसी ने एक बड़ा ऐलान भी किया गया है.

बच्चों को स्टेडियम में फ्री एंट्री

बता दें कि आईसीसी की तरफ से इस बार आगामी आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्टेडियम में ज्यादा से ज्यादा फैंस को लाने के लिए एक बड़ा ऐलान भी किया गया है. इस टूर्नामेंट में 18 साल से कम उम्र वाले लोग स्टेडियम में फ्री में मैच का लुफ्त उठा सकते हैं. इसके अलावा मैचों के टिकट के दाम भी काफी कम रखे गए हैं. सबसे कम कीमत की टिकट का दाम महज 5 दिरहम है जो भारतीय कीमत में 114 रुपए है. वहीं सबसे अधिक कीमत की टिकट प्रीमियम सीट की 40 दिरहम लगभग 910 भारतीय रुपए की है. वहीं इसके अलावा अगर एक दिन में 2 मैच एक ही स्टेडियम में खेले जाते हैं उसके लिए एक ही टीम से दोनों मैचों का लुत्फ ले सकते हैं.

ऐसे करें टिकट बुक

आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड 2024 के लिए एकतरफ जहां आईसीसी की तरफ से सभी टिकट के दामों को जारी कर दिया गया है तो वहीं इन मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. आईसीसी ने टिकट बुकिंग को लेकर आधिकारिक वेबसाइट भी जारी कर दी है. फैंस t20worldcup.platinumlist.net की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा आईसीसी की तरफ से ऑफलाइन भी टिकट की बिक्री की जाएगी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और शारजाह इंटरनेशनल स्टेडियम में टिकट बेचने के लिए एक अलग से काउंटर खुलेंगे. इस बार आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनको 5-5 के 2 अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

Jasprit Bumrah Milestone: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में इतिहास रचने के इरादे से उतरेंगे जसप्रीत बुमराह, मेलबर्न में तोड़ सकते हैं आर अश्विन का ऑल टाइम ICC रिकॉर्ड 

NZ W vs AUS W 2nd ODI 2024 Scorecard: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने न्यूजीलैंड को दिए 293 रनों का लक्ष्य, एन्नाबेल सदरलैंड ने जड़ा शानदार शतक, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

NZ W vs AUS W, 2nd ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ W vs AUS W, 2nd ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: वेलिंगटन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\