ICC Women's T20 World Cup 2020: पीएम मोदी ने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले फाइनल मैच से पहले दी शुभकामनाएं, ट्वीट कर कही ये बात

आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल मैच आठ मार्च यानि कल खेला जाएगा. रविवार को होने वाला यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. इस मैच को लेकर हर भारतीय यही चाहता है कि फाइनल मुकाबला टीम इंडिया जीते और होली से पहले पुरे देश को एक तोहफा दे. वही ये दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इसी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस दिवस भी है. वैसे टीम इंडिया फाइनल में पहली बार पहुंची है इसलिए दबाब जरूर रहने वाला है.

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं (Photo Credits: ANI, Twitter/T20 World Cup)

नई दिल्ली. आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2020 (ICC Women’s T20 World Cup) का फाइनल मैच आठ मार्च यानि कल खेला जाएगा. रविवार को होने वाला यह मैच भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेला जाना है. इस मैच को लेकर हर भारतीय यही चाहता है कि फाइनल मुकाबला टीम इंडिया जीते और होली से पहले पुरे देश को एक तोहफा दे. वहीं ये दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इसी दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) भी है. वैसे टीम इंडिया फाइनल में पहली बार पहुंची है इसलिए दबाब जरूर रहने वाला है. भारतीय टीम जिससे भिड़ने जा रहा है वह ऑस्ट्रेलिया चार बार वर्ल्ड चैंपियन भी रहा है. हालांकि भारत के हौसले इसलिए भी बुलंद है क्योंकि उसने लीग मैच में कंगारुओं को 17 रनों से हराया हुआ है.

बता दें कि इस मैच को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के ट्वीट के बाद दी है. पीएम मोदी ने स्कॉट मॉरीसन के ट्वीट के जवाब में लिखा कि ''गुड-डे मॉरीसन, कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल से बड़ा कुछ नहीं होने वाला. फाइनल में पहुंचने वाली दोनों ही टीमों को शुभकामनाएं. साथ ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की भी बधाई. बेहतरीन टीम की जीत हो. ब्लू माउंटेंस की तरह कल एमसीजी में भी ब्लू होगा. यह भी पढ़े-भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा- फाइनल का लुत्फ उठाएं और अपना सर्वश्रेष्ठ दें

पीएम मोदी का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए एक ट्वीट में लिखा कि नरेंद्र मोदी, भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप के फाइनल में कल मेलबर्न के मैदान में खेलेंगी. एमसीजी ग्राउंड में बड़ी संख्या में दर्शकों के बीच दो महान टीमें होंगी. ये एक बड़ी रात है और बेहतरीन मैच होने वाला है. चारों तरह ऑस्ट्रेलिया ही ऑस्ट्रेलिया होगा.  यह भी पढ़े-ICC Women’s T20 World Cup: भारतीय महिला टीम ने फाइनल में बनाई जगह, विराट कोहली का ट्वीट सभी क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लेगा

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का ट्वीट-

टीम इंडिया इस साल के टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी. इसके साथ ही भारतीय टीम इतिहास रचने से महज एक कदम दूर है. वही कल टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर का जन्मदिन भी है. ऐसे में फाइनल मुकाबले में जीत उनके लिए सबसे बड़े तोहफे से कम नहीं होगी.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Preview: आज पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Pakistan Squad For T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने टीम का किया ऐलान, हारिस रऊफ़ और मोहम्मद रिज़वान को नहीं मिली जगह; यहां देखें पूरा स्क्वॉड

IND U19 vs NZ U19, ICC U19 World Cup 24th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से दी पटखनी, आयुष म्हात्रे ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\