ICC Women's T20 World Cup 2020: राधा यादव की शानदार गेंदबाजी, टीम इंडिया को मिला 114 रन का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण मुकाबले में श्रीलंका की महिला टीम भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान चमारी अटापट्टू ने 24 गेदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.

भारतीय महिला टीम (Photo Credits-Getty Images)

ICC Women's T20 World Cup 2020 IND(W) vs SL(W): ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण मुकाबले में श्रीलंका की महिला टीम भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान चमारी अटापट्टू (Chamari Atapattu) ने 24 गेदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. श्रीलंका के लिए कप्तान चमारी अटापट्टू के अलावा दूसरी शीर्ष स्कोरर कवीशा दिलहारी रहीं. कवीशा दिलहारी ने 16 गेदों का सामना करते हुए दो चौके की मदद से नाबाद 25 रन बनाए.

श्रीलंका के लिए इन बल्लेबाजों के अलावा ओपनर बल्लेबाज उमेशा थिमाशिनी ने पांच गेंद में दो, हर्षिथा माधवी ने 17 गेंद में एक चौका की मदद से 12, हंसिमा करुणारत्ने ने 19 गेंद में सात, हसिनी परेरा ने नौ गेंद में एक चौका की मदद से सात, शशिकला श्रीवर्धने ने 12 गेंद में दो चौके की मदद से 13, नीलाक्षी डि सिल्वा ने 12 गेंद में आठ, विकेटकीपर बल्लेबाज अनुष्का संजीवनी ने तीन गेंद में एक, स्थ्या संदीपनी ने एक गेंद में शून्य और उदेशिका प्रबोधिनी ने दो गेंद में नाबाद दो रन बनाए.

यह भी पढ़ें- India vs New Zealand Clash in ICC Women’s T20 World Cup: टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत, सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारत के लिए राधा यादव ने चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 23 रन खर्च कर सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. राधा यादव के अलावा टीम के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो और दीप्ति शर्मा, शिखा पांडेय और पूनम यादव ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

Share Now

\