ICC Women's T20 World Cup 2020: राधा यादव के बाद शफाली वर्मा ने जंक्शन ओवल मैदान में मचाया तहलका, भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण मुकाबले में भारतीय महिला टीम अपने चौथे मैच में श्रीलंका को सात विकेट से मात देते हुए ग्रुप-ए में टॉप पर बराकर है. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा ने एक बार फिर उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद में सात चौके और एक छक्का की मदद से 47 रन की बेहतरीन पारी खेली, हालांकि वह अपने अर्धशतक से महज तीन रनों से चूक गई.
ICC Women's T20 World Cup 2020 IND(W) vs SL(W): आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण मुकाबले में भारतीय महिला टीम अपने चौथे मैच में श्रीलंका को सात विकेट से मात देते हुए ग्रुप-ए में टॉप पर बराकर है. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा (Shafali Verma) ने एक बार फिर उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद में सात चौके और एक छक्का की मदद से 47 रन की बेहतरीन पारी खेली, हालांकि वह अपने अर्धशतक से महज तीन रनों से चूक गई. भारतीय टीम ने कीवी टीम द्वारा दिए गए 114 रनों के लक्ष्य को तीन विकेट विकेट के नुकसान पर 14.4 ओवर में प्राप्त कर लिया.
टीम के लिए शफाली वर्मा के अलावा स्मृति मंधाना ने 12 गेंद में तीन चौके की मदद से 17, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 14 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 15, जेमिमा रोड्रिग्ज ने 15 गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद 15 और दीप्ति शर्मा ने 13 गेंद में दो चौके की मदद से नाबाद 15 रन बनाए. श्रीलंका के लिए उदेशिका प्रबोधिनी और शशिकला श्रीवर्धने ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.
इससे पहले आज श्रीलंका की महिला टीम ने जंक्शन ओवल मैदान में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान चमारी अटापट्टू (Chamari Atapattu) ने 24 गेदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. श्रीलंका के लिए कप्तान चमारी अटापट्टू के अलावा दूसरी शीर्ष स्कोरर कवीशा दिलहारी रहीं. कवीशा दिलहारी ने 16 गेदों का सामना करते हुए दो चौके की मदद से नाबाद 25 रन बनाए.
श्रीलंका के लिए इन बल्लेबाजों के अलावा ओपनर बल्लेबाज उमेशा थिमाशिनी ने पांच गेंद में दो, हर्षिथा माधवी ने 17 गेंद में एक चौका की मदद से 12, हंसिमा करुणारत्ने ने 19 गेंद में सात, हसिनी परेरा ने नौ गेंद में एक चौका की मदद से सात, शशिकला श्रीवर्धने ने 12 गेंद में दो चौके की मदद से 13, नीलाक्षी डि सिल्वा ने 12 गेंद में आठ, विकेटकीपर बल्लेबाज अनुष्का संजीवनी ने तीन गेंद में एक, स्थ्या संदीपनी ने एक गेंद में शून्य और उदेशिका प्रबोधिनी ने दो गेंद में नाबाद दो रन बनाए.
यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह को मिला पॉली उमरीगर अवार्ड, शेफाली वर्मा भी सम्मानित
भारत के लिए राधा यादव ने चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 23 रन खर्च कर सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. राधा यादव के अलावा टीम के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो और दीप्ति शर्मा, शिखा पांडेय और पूनम यादव ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.