ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप अंतिम चरण में पहुंच चुका है. दर्शक पूरे उत्साह के साथ इस टूर्नामेंट को फॉलो कर रहे हैं. सेमीफाइनल में भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीमें प्रवेश कर चुकी हैं. इसी बीच आईसीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सोशल मीडिया यूजर्स से एक सवाल पूछा. ट्वीट में लिखा गया कि, "वर्ल्ड टी 20 के फाइनल में किन दो टीमों की भिड़ंत होगी?" इस सवाल के साथ जवाब के लिए चार ऑप्शन्स दिए गए थे- वेस्टइंडीज और इंडिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड, ऑस्ट्रलिया और इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड.
पाकिस्तानी फैन्स को यह बात पसंद नहीं आई कि पोल में उनकी टीम का नाम शामिल नहीं था. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैन्स ने अपनी निराशा जताई.
Who do you think will contest the @WorldT20 Final? 🤔 #WT20
— ICC (@ICC) November 18, 2018
Pakistan is No. one T20 team you forgot to mention it
— شکیل اجمل (@shakeelajmal) November 19, 2018
Where is Pakistan. 😔😯😠
— GHULAM SHABEER (@Shabeer_jattak) November 19, 2018
इसके बाद ICC ने ट्विटर पर पाकिस्तानी फैन्स को ट्रोल करते हुए एक मजाकिया ट्वीट किया. ट्वीट में लिखा गया कि, " पाकिस्तान वर्ल्ड टी20 के ग्रुप स्टेज से बाहर नहीं हुई थी."
The absolute state of these mentions! 😂
Pakistan didn't get out of the #WT20 group stage guys 🙃
— ICC (@ICC) November 19, 2018
दरअसल, पाकिस्तानी फैन्स को लगा कि यहां पर पुरुष टी20 के बारे में चर्चा हो रही हैं जबकि ICC के ट्विटर हैंडल पर महिला टी20 विश्व कप को लेकर यह सवाल किया गया था. पाकिस्तानी महिला टीम पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. यह भी पढ़ें:- कंगाल पाकिस्तान को ICC ने भी दिया झटका, बीसीसीआई से नहीं मिलेगा मुआवजा