नई दिल्ली: क्रिकेट की शीर्ष संस्था, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान को झटका दिया है. काउंसिल ने भारत को राहत देते हुए पाकिस्तान द्वारा की गई मुआवजे की मांग को ठुकरा दिया है. पीसीबी ने बीसीसीआई से सात करोड़ डालर के मुआवजे की मांग की थी, आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोआर की मांग को ठुकरा दिया है. पीसीबी ने कहा था कि बीसीसीआई ने सहमति पत्र का सम्मान नहीं किया है. भारतीय बोर्ड का कहना है कि कानूनी तौर पर वह इसे मानने को बाध्य नहीं है. बताया जाता है कि दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेलने को लेकर समझौता हुआ था, मगर भारत ने बाद में सीरीज खेलने से इंकार कर दिया था.
दरअसल, भारत और पाकिस्तान ने 2007 के बाद से पूरी द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है. पाकिस्तानी टीम 2012/13 में भारत दौरे पर आई थी लेकिन उस समय कुछ ही मैच खेले गए थे. भारत ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान से द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला नहीं खेली है.
On behalf of the Dispute Panel, the ICC has announced the outcome of the recent DRC proceedings between the BCCI and the Pakistan Cricket Board(PCB). Following a three-day hearing, the panel has dismissed PCB’s claim against BCCI: International Cricket Council pic.twitter.com/vEoPeaKYAB
— ANI (@ANI) November 20, 2018
कुछ दिनों पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख एहसान मनी का कहना है कि भारत के साथ उनके देश के द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बहाल करने में आईसीसी को मदद करनी चाहिए. पाकिस्तान के मुताबिक, भारत द्वारा साइन किए गए एमओयू में 2015 से लेकर 2023 तक कुल 6 द्विपक्षीय सीरीज खेली जानी थीं.