यहां पढ़ें क्यों Prithvi Shaw को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली जगह
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की. बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए लिस्ट में कई दिग्गजों की टीम में वापसी हुई है, वहीं कई स्टार खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
नई दिल्ली, 8 मई: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC Test Championship) फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की. बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए लिस्ट में कई दिग्गजों की टीम में वापसी हुई है, वहीं कई स्टार खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. जिन खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है उसमें मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, हनुमा विहारी जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
इसके अलावा उम्मीद जताई जा रही थी कि जबरदस्त फॉर्म में चल रहे मुंबई के 21 वर्षीय विस्फोटक सलामी बल्लेबाजी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में वापसी हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. खबरों की मानें तो उन्हें भारतीय टीम में दोबारा सेलेक्शन के लिए वजन घटाने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Watch Video: आपने अपने जीवन में शायद ही किसी खिलाड़ी को ऐसे रन आउट होते हुए देखा होगा
सूत्र के अनुसार शॉ अपने उम्र वाले खिलाड़ियों में टर्फ पर काफी धीमे हैं. उन्हें अपना कुछ वजन कम करने की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें फील्डिंग करने में इस वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. शॉ के सामने ऋषभ पंत एक बेहतरीन उदाहरण हैं. अगर पंत कुछ महीनों में चीजें बदल सकते हैं तो शॉ क्यों नहीं.
बता दें कि पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे. इसके पश्चात् उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए नजरअंदाज किया गया था, लेकिन मौजूदा समय में वह जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए 800 से अधिक रन बनाए. इसके अलावा आईपीएल में भी उनका बल्ला जमकर चल रहा था. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा, लेकिन ऐसा न हो सका.