ICC T20 World Cup: इस दिग्गज खिलाड़ी ने Hardik Pandya के टी20 वर्ल्ड कप में चयन को लेकर दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

रितेंदर सोढ़ी के मुताबिक हार्दिक पांड्या की जगह टी20 वर्ल्ड कप के लिए युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को मौका मिलना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि शार्दुल ने टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और टी20 में भी वो काफी अहम रोल निभा सकते हैं. ठाकुर एक ऐसे प्लेयर हैं जो आपको अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही मैच जिता सकते हैं.

हार्दिक पांड्या (Photo Credits: Instagram/hardikpandya93)

मुंबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मुकाबलों के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. टीम इंडिया का ऐलान आज हो सकता हैं. भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम एक ही ग्रुप में हैं. 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्‍व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ICC T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान संभव, क्या इस दिग्गज खिलाड़ी को मिलेगा मौका

इस बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी रितेंदर सिंह सोढ़ी ने दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. रितेंदर सिंह सोढ़ी ने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या का चयन होना मुश्किल है. रितेंदर सोढ़ी ने इसके पीछे वजह बताते हुए कहा कि ये अभी तय नहीं है कि हार्दिक पांड्या ने टीम में अपनी जगह बना ली है. वो एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं और उन्हें बेहतरीन ऑलराउंडर माना जाता है.लेकिन हाल ही में हुई श्रीलंका सीरीज में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था.

रितेंदर सोढ़ी के मुताबिक हार्दिक पांड्या की जगह टी20 वर्ल्ड कप के लिए युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को मौका मिलना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि शार्दुल ने टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और टी20 में भी वो काफी अहम रोल निभा सकते हैं. ठाकुर एक ऐसे प्लेयर हैं जो आपको अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही मैच जिता सकते हैं.

बता दें कि टीम इंडिया के आल राउंडर हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में दो मैचों में सिर्फ 19 रन ही बना पाए थे. इसके अलावा गेंदबाजी में भी सिर्फ तीन विकेट चटकाए थे. वहीं, उन्होंने श्रीलंका दौरे पर सिर्फ एक टी20 मुकाबला खेला और उसमें सिर्फ 10 रन बनाए थे.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज किसी भी वक्त किया जा सकता है. भारत टी20 विश्‍व कप का पहला खिताब जीतने वाला देश है. कोहली के नेतृत्‍व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा.

Share Now

\