ICC T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, यहां देखें पूरी लिस्ट

भारत टी20 विश्‍व कप का पहला खिताब जीतने वाला देश है. कोहली के नेतृत्‍व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बल्‍लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही होगा.

भारत बनाम पाकिस्तान (Photo Credits: Getty Images)

मुंबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम एक ही ग्रुप में हैं. यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के मैच ओमान, अबुधाबी (Abu Dhabi), दुबई (Dubai) और शारजाह (Sharjah) में होंगे. टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्‍व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम एक ही ग्रुप में हैं. 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा.  ICC T20 World Cup 2021: पूर्व कप्तान Daren Sammy ने कहा- वेस्टइंडीज चैंपियन बनेगी, मेरे लिए इसमें दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है

भारत टी20 विश्‍व कप का पहला खिताब जीतने वाला देश है. कोहली के नेतृत्‍व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बल्‍लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही होगा. टीम इंडिया में कई ऐसे दिग्गज है जो अपने दम पर मैच का रूख पलट सकते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन-

विराट कोहली

रन मशीन कहे जाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. कोहली ने 2012 से 2016 के बीच 16 मैचों में 9 अर्धशतकों की मदद से 777 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 89* रन है. इस टी20 वर्ल्ड कप में सबकी निगाहें विराट कोहली पर टिकी होगी.

रोहित शर्मा

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज हैं. रोहित ने 2007 से 2016 के बीच 28 मैच खेले और 6 अर्धशतकों की मदद से 673 रन बनाए. रोहित शर्मा से टीम को काफी उम्मीदें हैं. बता दें कि रोहित शर्मा टी20 के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं.

युवराज सिंह

इस लिस्ट में युवराज सिंह तीसरे नंबर पर हैं. युवराज ने 2007 वर्ल्‍ड टी20 में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. युवी ने 2007 से 2016 के बीच 31 मैच खेले, जिसमें 4 अर्धशतकों की मदद से 593 रन बनाए हैं. साल 2019 में युवराज सिंह ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

Share Now

\