ICC T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप में इस टीम ने जीता है सबसे ज्यादा मैच, देखें टीम इंडिया का स्थान
बता दें कि 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा.
मुंबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का महासंग्राम आज से शुरू हो गया हैं. ये मुकाबला आज से 14 नवंबर तक ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के मैच ओमान, अबुधाबी (Abu Dhabi), दुबई (Dubai) और शारजाह (Sharjah) में होंगे. टी 20 वर्ल्ड कप के 6 सीजन खेले जा चुके हैं. भारत टी20 विश्व कप का पहला खिताब जीतने वाला देश है. कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा. ICC T20 World Cup 2021 Schedule: आज से शुरू हो रहा हैं टी20 वर्ल्ड कप का महासंग्राम, यहां जानें पूरा शेड्यूल, कब-किससे भिड़ेंगी टीमें
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम
पाकिस्तान
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान मौजूद है. पाकिस्तान ने टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान 34 मैच खेले है जिसमें से उन्हें 19 मुकाबलों में जीत मिली हैं. जबकि 14 मैच गंवा दिए. भारत के विरुद्ध उनका एक मैच टाई रहा.
इंडिया
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने के मामले में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर हैं. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में सब तक कुल 33 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 20 मैच में जीत मिली है. इसके अलावा टीम इंडिया को 11 मैचों में हार का स्वाद चखना पड़ा. एक-एक मैच टाई और रद्द हुए. टाई हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को बॉल-आउट से हराया था.
श्रीलंका
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पहले स्थान पर श्रीलंका की टीम है. श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक कुल 35 मैच खेले है और 22 मैच जीते जबकि 12 मैच हारे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका एक मैच टाई के साथ समाप्त हुआ.
टीम मैच जीते हारे
श्रीलंका 35 22 12
इंडिया 33 20 11
पाकिस्तान 34 19 14
दक्षिण अफ्रीका 30 18 12
वेस्टइंडीज 31 17 12
ऑस्ट्रेलिया 29 16 13
न्यूजीलैंड 30 15 13
इंग्लैंड 32 15 16
अफगानिस्तान 14 5 9
बांग्लादेश 25 5 19
बता दें कि 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्टूबर से खेले जाएंगे.