ICC T20 World Cup 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी ने काटा Shardul Thakur का पत्ता, नाम जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

हाल ही भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे तमाम खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया, लेकिन आखिर में शार्दुल ठाकुर ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से महफिल लूट ली.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मुकाबलों 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने क्रिकेट के इस महामुकाबले के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया हैं. टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्‍व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ICC T20 World Cup 2021: T20 वर्ल्ड कप के लिए अफ्रीकी टीम का हुआ ऐलान, डु प्लेसिस, ताहिर और मौरिस को नहीं मिली टीम में जगह

हाल ही भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे तमाम खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया, लेकिन आखिर में शार्दुल ठाकुर ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से महफिल लूट ली.

शार्दुल ठाकुर के शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिली हैं. चयनकर्ताओं ने उन्हें स्टैंडबाय प्लेयर्स में रख दिया गया. शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह ना मिलने की सबसे बड़ी वजह हार्दिक पांड्या हैं, जो तेज गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की ताकत रखते हैं. ऐसे में वो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पांड्या को रिप्लेस नहीं कर पाए. हार्दिक पांड्या बड़े शॉट लगाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं.

शार्दुल ठाकुर के पास आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपना जलवा दिखाने का एक और मौका हैं. वो चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट को अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर सकते हैं. जिसके बाद शायद उन्हें मेन टीम में खेलने का मौका मिल जाए.

बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर शार्दुल ठाकुर ने 4 में से 2 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 3 पारियों में उन्होंने 117 रन बनाए हैं, जिसमें 2 बेहतरीन अर्धशतक शामिल हैं. इस सीरीज में शार्दुल ने उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (109) से भी ज्यादा रन बनाए. शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी में भी अपना जलवा बिखेरा. ठाकुर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की 4 पारियों में 7 विकेट चटकाए.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\