मुंबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मुकाबलों के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम एक ही ग्रुप में हैं. 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ICC T20 World Cup 2021: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की चुनी बेहद मजबूत टीम, यहां पढ़ें किन दिग्गजों को मिला मौका
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज या कल किसी भी वक्त किया जा सकता है. भारत टी20 विश्व कप का पहला खिताब जीतने वाला देश है. कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है. टी20 में आल राउंडर की भूमिका बहुत अहम होता हैं.
इन आलराउंडर को मिल सकता है मौका-
हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभा सकते हैं. पांड्या ना सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी कहर मचा सकते हैं. टी20 में पांड्या का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा हैं. श्रीलंका दौरे पर गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाने वाले पारस म्हाम्ब्रे ने दावा किया है कि हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और गेंदबाजी करते नजर आएंगे.
रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा का टीम में चयन होना तय हैं. रविंद्र जडेजा टी20 के एक माहिर खिलाड़ी हैं. साझेदारी को कैसे तोड़े ये कोई जडेजा से सीखे. रविंद्र जडेजा एक बढ़िया आल राउंडर हैं. फील्डिंग में भी ये शानदार हैं. टी20 वर्ल्ड कप में रवींद्र जडेजा भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे.टीम इंडिया को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं.
वाशिंगटन सुंदर
टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन होना अभी बाकी हैं. वहीं सबकी निगाहें चोटिल खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर पर अटकी हैं. वाशिंगटन सुंदर ने टी20 में काफी किफायती गेंदबाजी की हैं. वाशिंगटन सुंदर के प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें मौका मिल सकता हैं.
क्रुणाल पांड्या
क्रुणाल पांड्या ने हाल ही में हुए श्रीलंका दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया. उनके इस प्रदर्शन से चयनकर्ता काफी खुश हैं. ऐसे में 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें मौका दिया जा सकता हैं. क्रुणाल पांड्या पांड्या बल्लेबाजी में भी अपने भाई की तरह लंबे-लंबे छक्के लगाने में माहिर हैं.
टीम इंडिया अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्टूबर से खेले जाएंगे.