ICC T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया खेलेगी दो अभ्यास मैच, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

बता दें कि इस बार टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई हैं. धोनी को मेंटर के रूप में भेजा जा रहा है. भारत को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले धोनी का अनुभव इस टी20 विश्व कप में विराट कोहली की सेना के काफी काम आएगा. कोहली के नेतृत्‍व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के मुकाबलों 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) ने क्रिकेट के इस महामुकाबले के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया हैं. टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्‍व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले टीम इंडिया दो वॉर्म अप मैच खेलेगी. T20 World Cup 2021: बतौर कप्तान विराट कोहली का ये पहला टी20 वर्ल्ड कप, उनकी कप्तानी के आंकड़ों पर एक नजर

बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि कर दी है. ये दोनों अभ्यास मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो सकते हैं और ये मैच 18 और 20 अक्टूबर को यूएई में खेले जाएंगे. कार्यक्रम के अनुसार टीम इंडिया 18 अक्टूबर को इंग्लैंड और 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करेगी. टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत राउंड 1 से होगी और पहला मैच 17 अक्टूबर को ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा. पहले राउंड में 8 टीमें सुपर 12 में जगह बनाने के लिए खेलेंगीं.

बता दें कि इस बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई हैं. धोनी को मेंटर के रूप में भेजा जा रहा है. भारत को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले धोनी का अनुभव इस टी20 विश्व कप में विराट कोहली की सेना के काफी काम आएगा. कोहली के नेतृत्‍व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा.

भारत टी20 विश्व कप में ग्रुप 2 में है, जिसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है. भारत का पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है. दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा.

इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्‍टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्‍टूबर से खेले जाएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

UAE Beat Kuwait, Gulf T20I Championship 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने कुवैत को 2 रनों से दी शिकस्त, गल्फ टी20I चैंपियनशिप के खिताब पर किया कब्जा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UAE vs Kuwait, Gulf T20I Championship 2024 Final Match 1st Inning Scorecard: फाइनल मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने कुवैत को दिया 154 रनों का टारगेट, तनिष सूरी ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

WTC 2025 Final Scenario: अगर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराकर अपने नाम कर ली टेस्ट सीरीज, जानें फिर क्या होगा डब्ल्यूटीसी फाइनल का पूरा समीकरण

IND vs AUS, Boxing Day Test: मेलबर्न में टीम इंडिया लगा पाएगी जीत की हैट्रिक? मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का प्रदर्शन

\