ICC T20 World Cup 2021: टीम इंडिया को टक्कर देने के लिए ये है ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड-पाकिस्तान समेत सभी टीम, विराट के वीरों को मिलेगी टक्कर

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत अगले माह 17 अक्टूबर से हो रही है. वहीं इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा. T20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन बीसीसीआई की देखरेख में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में किया जा रहा है. आगामी वर्ल्ड कप के लिए लभगग सभी प्रमुख टीमों ने अपने 15 टीम का ऐलान कर दिया है.

टी20 विश्व कप (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 9 सितंबर: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) की शुरुआत अगले माह 17 अक्टूबर से हो रही है. वहीं इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा. T20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन बीसीसीआई (BCCI) की देखरेख में संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) और ओमान (Oman) में किया जा रहा है. आगामी वर्ल्ड कप के लिए लभगग सभी प्रमुख टीमों ने अपने 15 टीम का ऐलान कर दिया है. ऐसे में बात करें T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए सभी टीमों द्वारा चुने गए खिलाड़ियों के बारे में तो वो इस प्रकार हैं-

न्यूजीलैंड (New Zealand):

केन विलियमसन (कप्तान), टोड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउथी और एडम मिल्ने (इंजरी कवर).

यह भी पढ़ें- ICC T20 World Cup 2021: युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम में नहीं मिली जगह, पत्नी धनश्री वर्मा ने कहा- मां कहती है...

ऑस्ट्रेलिया (Australia):

एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, मिशेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जाम्पा.

पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea):

असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी, लेगा सियाका, नॉर्मन वनुआ, नोसैना पोकाना, किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर), टोनी उरा, हीरी हिरी, गौड़ी टोका, सेसे बाउ, डेमियन रावू, के. वागी मोरिया, साइमन अताई, जे किला, चाड सोपर और जे गार्डनर.

यह भी पढ़ें- India Squad For T20 World Cup: MS Dhoni होंगे मेंटर, क्या ये है BCCI का Mega Plan?

पाकिस्तान (Pakistan):

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, आजम खान, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, खुशदिली शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी और सोहैब मकसूद.

रिजर्व खिलाड़ी: दहानी, उस्मान कादिर और फखर जमान

भारत (India):

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती.

रिजर्व खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: इन गेंदबाजों ने पिछले आईपीएल में मचाया था सबसे ज्यादा कोहराम, नाम जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

ओमान (Oman):

जीशान मकसूद (कप्तान), आकिब इलियास, जतिंदर सिंह, खावर अली, मोहम्मद नदीम, अयान खान, सूरज कुमार, संदीप गौड, नेस्टर धाम्बा, कलीमुल्लाह, बिलाल खान, नसीम खुशी, सुफ्यान मेहमूद, फय्याज बट और खुर्रम खान.

बांग्लादेश (Bangladesh):

महमूदुल्लाह (कप्तान), नईम शेख, सौम्या सरकार, लिटोन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, नुरुल हसन सोहन, मेहदी हसन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, शैफ उद्दीन और शमीम हुसैन.

रिजर्व खिलाड़ी- रुबेल हुसैन और अमीनुल इस्लाम बिप्लोब.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG 5th Test: पांचवें टेस्ट में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, सीरीज जीतने पर होगी नजर

इंग्लैंड (England):

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरेस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल रशीद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

रिजर्व खिलाड़ीः टॉम करन, लियाम डॉसन, जेम्स विंस

बता दें T20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर एवं दूसरा मुकाबला 11 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह हाईवोल्टेज मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा.

Share Now

\