ICC T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के Journey पर एक नजर, यहां देखें आंकड़े
इस टूर्नामेंट में युवा टीम इंडिया ने उम्दा प्रदर्शन किया था और सिर्फ एक मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज में हारने के बाद भारतीय टीम ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और सभी मैचों में जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट का पहला खिताब अपने नाम किया. पाकिस्तान के साथ हुए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप पर कब्जा किया.
मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup) का आगाज हो चुका है जिसमें 24 अक्टूबर को टीम इंडिया का महामुकाबला पाकिस्तान से होगा. भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम एक ही ग्रुप में हैं. ये महासंग्राम 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने क्रिकेट के इस महामुकाबले के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया हैं. टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत टी20 विश्व कप का पहला खिताब जीतने वाला देश है. Virat Kohli ने कुछ इस अंदाज में उतारी शिखर धवन की बैटिंग स्टाइल की नक़ल, जमकर वायरल हुआ वीडियो (देखें वीडियो)
फैंस इस टूर्नामेंट के शुरू होने का इंतजार हर कोई बेस्रबी से कर रहा है. टी20 विश्व कप साल 2007 में शुरू हुआ और टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप का पहला खिताब अपने नाम किया था. टीम इंडिया के नए कप्तान एमएस धोनी के साथ युवा टीम को टी20 विश्व कप खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका भेज दिया गया और इसी युवा टीम ने पूरे टूर्नामेंट में गजब का प्रदर्शन किया.
टी20 विश्व कप में टीम इंडिया ने अब तक कुल 28 मैच खेले हैं जिनमें से उसे 17 मैचों में जीत मिली है. वहीं 9 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच ड्रॉ व एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला.
2007 टी20 वर्ल्ड कप:
इस टूर्नामेंट में युवा टीम इंडिया ने उम्दा प्रदर्शन किया था और सिर्फ एक मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज में हारने के बाद भारतीय टीम ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और सभी मैचों में जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट का पहला खिताब अपने नाम किया. पाकिस्तान के साथ हुए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप पर कब्जा किया और टी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाला भारत पहला देश बन गया.
2009 टी20 वर्ल्ड कप:
टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत की और अपने ग्रुप में दोनों मैच जीते. अगले राउंड में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के हाथों मामूमी अंतर से हार का सामना करना पड़ा. लगातार तीन मैच हारने के कारण टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
2010 टी20 वर्ल्ड कप:
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के दोनों मैच जीतते हुए अगले ग्रुप में प्रवेश किया. लेकिन राउंड में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने तीनों मैच गंवा दिए और एक बार फिर से भारतीय टीम को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ा.
2012 टी20 वर्ल्ड कप:
इस टूर्नामेंट के मुख्य ग्रुप के पहले ही मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बाद के मैचों में भारतीय टीम को भारी पड़ा। टीम इंडिया ने अपने अगले दोनों मैच पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीते, लेकिन पाकिस्तान का रन रेट भारत से अच्छा था इसलिए पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह मिल गई और टीम इंडिया एक बार फिर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
2014 टी20 वर्ल्ड कप:
टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसकी मुलाकात श्रीलंका से हुई. लेकिन यहां टीम इंडिया दुर्भाग्य से श्रीलंका के हाथों 6 विकेट से मैच हार गई.
2016 टी20 वर्ल्ड कप:
एमएस धोनी का यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था. टी20 वर्ल्ड कप 2016 भारत में आयोजित किया गया था जिसे वेस्टइंडीज की टीम ने जीता था. टीम इंडिया ने एक मैच छोड़कर बाकी के सभी मुकाबलों को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. सेमीफाइनल में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.