ICC T20 World Cup 2021: भारत-पाक मुकाबले से पहले दिग्गजों के बीच जुबानी जंग हुई शुरू, यहां पढ़ें हरभजन ने शोएब अख्तर से क्या कहा
हरभजन सिंह (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के शुरू होने में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंदी देश पाकिस्तान (Pakistan) के साथ है. इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पूर्व दोनों देशों के कई दिग्गज खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो गई है. पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत कर रही भारतीय टीम को लेकर देश के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) पर निशाना साधा है.

उन्होंने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में केकेआर की जीत के बाद T20 वर्ल्ड कप के बारे में भी बात की. उन्होंने भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मुकाबले के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं शोएब अख्तर से पहले ही कह चूका हूं कि हमारे खिलाफ खेलने से क्या फायदा. आप हमारे खिलाफ खेलेंगे और फिर हार जाएंगे. इसका कोई फायदा नहीं है. आपके देश के लिए कोई मौका नहीं है. भारतीय टीम बहुत मजबूत है जो पाकिस्तान को धुल चटा देगी.'

यह भी पढ़ें- IPL 2021, Final CSK vs KKR: केकेआर के खिलाफ फाइनल मुकाबले में इस मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है 'CSK आर्मी'

बता दें T20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने पहले मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. पड़ोसी देश पाकिस्तान जहां घरेलू T20 टूर्नामेंट खेलकर लय हासिल की है, वहीं भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में पसीना बहाकर फॉर्म में हैं. ऐसे में दोनों टीमें जब 24 अक्टूबर को मैदान में आमने-सामने होंगी तो रोमांच की सीमा अपनी चरम पर होगी.