ICC T20 World Cup 2021: श्रेयस अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल ना करने पर Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान, कहीं ये बातें

टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्‍व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत टी20 विश्‍व कप का पहला खिताब जीतने वाला देश है. कोहली के नेतृत्‍व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा. टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को स्टैंडबाय प्लेयर्स के तौर शामिल किया गया है. दूसरी तरफ युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं.

Shreyas Iyer (Photo credits: Facebook)

मुंबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मुकाबलों 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. हर कोई इस टूर्नामेंट के शुरू होने का इंतजार हर कोई बेस्रबी से कर रहा है. टीम इंडिया ने क्रिकेट के इस महामुकाबले के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया हैं. India Squad For T20 World Cup 2021: वर्ल्ड कप जीतने के लिए टीम इंडिया तैयार, विराट कोहली-रोहित शर्मा सहित इन 18 खिलाड़ियों को टीम में मिली जगह, देखें लिस्ट और शेड्यूल

टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्‍व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत टी20 विश्‍व कप का पहला खिताब जीतने वाला देश है. कोहली के नेतृत्‍व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा. टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को स्टैंडबाय प्लेयर्स के तौर शामिल किया गया है. दूसरी तरफ युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं. श्रेयस अय्यर को स्टैंडबाय पर रखने पर भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है.

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर को स्टैंडबाय पर रखने के फैसले को सही बताया हैं. गंभीर के मुताबिक सूर्यकुमार यादव में टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए खेलने की वैराएटी है जो श्रेयस अय्यर के पास शायद नहीं है. गंभीर ने कहा कि युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार के पास सभी तरीके के शॉट हैं, खासकर नंबर 4 पर, कभी-कभी इस नंबर पर टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी करने के लिए सबसे मुश्किल होता है, शायद सबसे आसान टॉप थ्री है.

गंभीर ने कहा कि कई बार आप मध्यक्रम पर बल्लेबाजी के लय को बरकरार रखने का प्रेशर बना होता हैं. सूर्यकुमार दोनों प्रकार का परिवर्तन कर सकते हैं जो शायद श्रेयस अय्यर नहीं कर सकते. टी20 के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला है. सूर्यकुमार टी20 के खतरनाक बल्लेबाज हैं. टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.

भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में हैं. 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर

Share Now

\