मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) का आगाज हो चुका हैं. टी20 वर्ल्ड कप में कई बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा दिखाते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत बेहद ही शर्मनाक रही और पहले मैच में पाकिस्तान (Pakistan) ने 10 विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान ने पहले मैच में भारत को और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) को शिकस्त दी हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ा बयान दिया हैं. IND vs NZ, ICC T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों की होगी टीम में वापसी, केन विलियमसन की मुश्किलें बढ़ी
गौतम गंभीर ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की हार के बाद मोहम्मद शमी की गेंदबाजी पर सवाल खड़े कर रहे थे. गौतम गंभीर ने कहा कि शमी एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उनके इस तरह के ऊपर सवाल उठाना सही नहीं है. सिर्फ धर्म के आधार पर शमी को निशाना बनाया जाना ये बहुत ही गलत है.
गौतम गंभीर ने कहा रविवार के मुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद मोहम्मद शमी की देशभक्ति पर सवाल उठाए जाने लगे. ऐसा कैसे हो सकता है ? मैं मोहम्मद शमी को काफी अच्छी तरह से जानता हूं क्योंकि केकेआर में वो मेरे कप्तानी में खेले हैं. वो जबरजस्त गेंदबाज हैं जिनका बस एक दिन खराब गया. ये किसी के साथ भी हो सकता है. क्या हम ये कहकर आगे नहीं बढ़ सकते कि पाकिस्तान ने अच्छा खेला.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के सपोर्ट में वीरेंदर सहवाग, इरफान पठान और आकाश चोपड़ा समेत सभी खिलाड़ी आए. खिलाड़ियों ने शमी की निंदा करने वाले लोगों की आलोचना की. सब एक साथ मोहम्मद शमी के समर्थन में खड़े थे.
टीम इंडिया अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे.