ICC ODI World Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ कुछ ऐसा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें 'रन मशीन' के शानदार आंकड़े
विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) अबतक कमाल का प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया लगातार 6 मुकाबले जीत चुकी है. टीम के साथ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी इस वर्ल्ड कप में कमाल कर रहे हैं. विराट कोहली अब तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट (ODI International Cricket) में 48 शतक लगा चुके हैं. श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ विराट कोहली एक अनोखा रिकॉर्ड बना सकते हैं. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulakr) के 49 शतक की बराबरी कर सकते हैं.

श्रीलंका के खिलाफ ऐसे हैं विराट कोहली के आंकड़े

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन श्रीलंका के खिलाफ ही बनाए हैं. 'रन मशीन' कोहली ने 52 मैच की 50 पारियों में 62.65 की औसत और 93.92 की स्ट्राइक रेट से 2,506 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 10 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली की स्ट्राइक रेट 93.92 की रही है. विराट कोहली का श्रीलंका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 166 रन नाबाद रहा है. श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली 10 पारियों में नाबाद भी रहे हैं. ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके, यहां देखें पूरी लिस्ट

मौजूदा वर्ल्ड कप में गजब की फॉर्म में है विराट कोहली

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं और 88.50 की उम्दा औसत के साथ 354 रन बनाने में कामयाब रहे हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 1 शतक और 3 अर्धशतकीय पारियां खेली है. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 103* रन रहा है. इस दौरान विराट कोहली ने 88.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार 85 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थीं. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने 95 रन बनाए थे.

ऐसा रहा है विराट कोहली का वनडे करियर

विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. 'किंग' कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में अपने वनडे करियर का आगाज किया था. विराट कोहली अब तक 287 वनडे की 275 पारियों में 57.91 की औसत और 93.63 की स्ट्राइक रेट से 13,437 रन बना चुके हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 183 रन विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने 48 शतक और 69 अर्धशतक लगाए हैं.

साल 2023 में ऐसा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन

श्रीलंका के खिलाफ अगर विराट कोहली 34 रन और बना देते हैं तो साल 2023 में वह 1,000 रन पूरे कर लेंगे. विराट कोहली ने अब तक 22 मुकाबले खेले हैं और इसकी 19 पारियों में 64.40 की औसत से 966 रन बनाए हैं. विराट कोहली की स्ट्राइक रेट 102.54 की रही है. इस साल विराट कोहली के बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतक निकल चुके हैं. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 166 रन रहा है. इस साल विराट कोहली 4 पारियों में नाबाद भी रहे हैं.