मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) की दो टीमों के सात-सात और आठ टीमों ने छह-छह मुकाबले खेल लिए हैं. फिलहाल टीम इंडिया (Team India) पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है. पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो इससे सेमीफाइनल की स्थिति लगभग साफ नजर आ रही है. टीम इंडिया के पास सबसे ज्यादा पॉइंट्स हैं और उसका सेमीफाइनल में जाना लगभग तय है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 अभी तक बल्लेबाजों के नाम रहा है. इस टूर्नामेंट में फैंस को कई हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं. टीम इंडिया के साथ-साथ दो और भी टीमें भी सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं हैं. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौनसी होगी, इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. सभी टीमें सेमीफाइनल में जाने के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं. Rohit Sharma: वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, दूसरे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने; यहां देखें 'हिटमैन' के शानदार आंकड़े
इस वनडे वर्ल्ड कप में टीमें कई नए रिकॉर्ड बना रही हैं. वर्ल्ड कप में सभी टीमें चौके और छक्कों की बारिश कर रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है. वनडे वर्ल्ड कप में कई स्टार खिलाड़ी ने बहुत ही धमाकेदार खेल दिखाया है. टूर्नामेंट में 29 मैचों का खेल पूरा हो चुका है, इसके दौरान फैंस को खुब चौके और छक्के देखने को मिले हैं.
इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके
क्विंटन डी कॉक: इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के घातक सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक पहले पायदान पर मौजूद हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक सबसे ज्यादा चौके क्विंटन डी कॉक ने लगाए हैं. क्विंटन डी कॉक ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 6 मैचों में 44 चौके लगाए हैं.
रोहित शर्मा: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा ने मौजूदा वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 43 चौके लगाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा 10 चौके लगाए और इसी वजह से वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए.
एडेन मार्करम: इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम तीसरे स्थान पर हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 एडेन मार्करम ने 6 मैचों में 39 चौके लगाए हैं. इस वर्ल्ड कप में एडेन मार्करम शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
डेविड वॉर्नर: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चौथे नंबर पर हैं. डेविड वॉर्नर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 6 मैचों में 38 चौके लगाए थे.
डेवोन कॉन्वे: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे पांचवें नंबर पर हैं. डेवोन कॉन्वे ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 6 मैचों में 36 चौके लगाए हैं. डेवोन कॉन्वे ने न्यूजीलैंड के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप में कई शानदार पारियां भी खेली हैं.