ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली कर सकते हैं बड़ा कारनामा, इस मामले में ब्रायन लारा को छोड़ देंगे पीछे
टीम इंडिया ने भी सभी को सही साबित करते हुए अब तक खेले तीन मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की और बेहतर नेट रनरेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ पहला पायदान हासिल किया हुआ है. रोहित शर्मा की अगुवाई में अब तक टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे विपक्षी टीमों के लिए मुकाबले के दौरान चीजें बिल्कुल भी आसान नहीं रही हैं.
मुंबई: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में अपने लगातार तीन मैच जीत चुकी टीम इंडिया (Team India) का सामना आज बांग्लादेश (Bangladesh) से हो रहा हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने से पहले कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार बताया था.
टीम इंडिया ने भी सभी को सही साबित करते हुए अब तक खेले तीन मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की और बेहतर नेट रनरेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ पहला पायदान हासिल किया हुआ है. रोहित शर्मा की अगुवाई में अब तक टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे विपक्षी टीमों के लिए मुकाबले के दौरान चीजें बिल्कुल भी आसान नहीं रही हैं. ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इन बल्लेबाजों ने खेली हैं सबसे बड़ी पारी, इस नंबर पर हैं रोहित शर्मा; यहां देखें धुरंधरों की लिस्ट
टीम इंडिया ने अब तक अपने तीनों मुकाबले शानदार अंदाज में जीते हैं. अब टीम इंडिया का अलगा पड़ाव बांग्लादेश के खिलाफ है. टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. ये दोनों ही अगले मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.
वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बोलबाला
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अब वनडे वर्ल्ड कप में 20 पारियों में कुल 1,195 रन बना लिए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा का औसत 66.38 का रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट लगभग 102 की है. रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं. इस मामले में रोहित शर्मा के साथी विराट कोहली भी पीछे नहीं हैं. विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में 29 मैचों में 1,186 रन बनाए हैं. 'किंग' कोहली का औसत 49.41 है. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 8 अर्धशतक और 2 शतक भी निकल चुके हैं.
ब्रायन लारा पीछे छोड़ सकते हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली
बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में ये दोनों भारतीय बल्लेबाज अपने इसी प्रदर्शन को आगे भी बरकरार रखते हैं तो निश्चित रूप से इसका फायदा टीम को मिलेगा. ये दोनों भारतीय बल्लेबाज वेस्टइंडीज के पूर्व महानतम क्रिकेटर ब्रायन लारा को पीछे छोड़ सकते हैं. ब्रायन लारा ने विश्व कप में 33 पारियों में 1,225 रन बनाए थे. 2 शतक और 7 अर्धशतक के साथ ब्रायन लारा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 3 मैचों में 72.33 की औसत और 141.83 की स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने 131 के हाईएस्ट स्कोर के साथ 1 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके है. इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. दूसरी तरफ विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 3 मैचों में 78 की औसत और 82.10 की स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से अबतक 2 अर्धशतक निकल चुके हैं.