ICC ODI World Cup 2023: साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुछ ऐसा हैं मोहम्मद शमी का प्रदर्शन, यहां देखें घातक गेंदबाज के दिलचस्प आंकड़े
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. शुरुआती मुकाबलों में उन्हें मौका नहीं मिला था, लेकिन हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल गई. उसके बाद से मोहम्मद शमी लगतार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में आज हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में लगातार सात मुकाबले जीते हैं. वहीं साउथ अफ्रीका ने 7 में से 6 मैच जीते हैं. अब इन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक केवल दो ही टीमों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें एक मेजबान टीम इंडिया और दूसरी साउथ अफ्रीका की टीम है.
टीम इंडिया ने जहां 7 मैच खेलने के बाद सभी में जीत हासिल की है तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम को इतने ही मैचों में महज एक में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में इन दोनों ही टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. Virat Kohli Record: विराट कोहली आज तोड़ सकते हैं वर्ल्ड कप का ये अनोखा रिकॉर्ड, जन्मदिन पर ईडन गार्डन्स में इतिहास रचने का मौका
वर्ल्ड कप में अब तक साउथ अफ्रीका रही टीम इंडिया पर भारी
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड देखें तो उसमें साउथ अफ्रीका की टीम का पलड़ा भारी दिखाई देता है. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में अब तक 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया दो मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों को अपने नाम किया है. टीम इंडिया ने साल 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को मात दी है. वहीं इससे पहले साल 2011, 1999 और 1992 में साउथ अफ्रीका जीतने में कामयाब रहा है.
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. शुरुआती मुकाबलों में उन्हें मौका नहीं मिला था, लेकिन हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल गई. उसके बाद से मोहम्मद शमी लगतार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
मोहम्मद शमी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2013 में पहला वनडे मुकाबला खेला था. मोहम्मद शमी ने अब तक इस टीम के खिलाफ 4 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान मोहम्मद शमी ने 19.54 की उम्दा औसत के साथ 11 विकेट अपने नाम किए हैं. मोहम्मद शमी की इकॉनमी रेट सिर्फ 5.97 की रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहम्मद शमी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/48 का रहा है. मोहम्मद शमी ने इस टीम के खिलाफ आखिरी वनडे मैच साल 2015 में खेला था.
मौजूदा कप में ऐसा रहा है मोहम्मद शमी का प्रदर्शन
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मोहम्मद शमी ने अब तक महज 3 ही मुकाबले खेले हैं और 6.71 की शानदार औसत के साथ 14 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. मोहम्मद शमी 1 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. मोहम्मद शमी की इकॉनमी रेट 4.27 की रही है. इस दौरान मोहम्मद शमी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/18 विकेट का रहा है. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट दिलशान मदुशंका (18) के नाम है.