ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप में इन दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाजों पर होंगी सभी की निगाहें, एक बना सकता है सबसे ज्यादा रन
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो रही है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.

इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. Asian Games 2023: मुक्‍केबाजी में निखत ज़रीन ने कांस्य पदक जीता; परवीन हुडा ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर ओलंपिक कोटा हासिल किया

आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत के 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप के पहले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए कमाल करना चाहेंगे.

बता दें कि वहीं टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और रनर-उप न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस वनडे वर्ल्ड कप में इन पांच विकेटकीपर बल्लेबाजों पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं.

केएल राहुल: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं. केएल राहुल वर्ल्ड कप में पांच नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. एशिया कप में वापसी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर केएल राहुल ने ये साबित कर दिया है कि उनकी फॉर्म बरकरार है. केएल राहुल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में ज्यादा रन बना सकते हैं और अकेले अपने दम पर टीम को जीत दिला सकते हैं.

क्विंटन डिकॉक: साउथ अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. क्विंटन डिकॉक वनडे में भी आतिशी बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. क्विंटन डिकॉक का यह आखिरी वर्ल्ड कप है और इस टूर्नामेंट के बाद देश के लिए कभी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे. ऐसे में हर किसी की नजरें क्विंटन डिकॉक के प्रदर्शन पर टिकी रहने वाली हैं.

मोहम्मद रिजवान: पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान मौजूदा समय में वर्ल्ड के उम्दा वनडे क्रिकेटर्स में से एक हैं. मोहम्मद रिजवान लगातार रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. वर्ल्ड कप में मोहम्मद रिजवान पाकिस्तानी बल्लेबाजी की रीढ़ हैं. वर्ल्ड कप के आगाज़ से पहले न्यूीजैलंड के खिलाफ वॉर्मअप मुकाबले में शतक लगाकर मोहम्मद रिजवान ने ये साबित कर दिया है कि वह वर्ल्ड कप में किस लय में बल्लेबाजी करेंगे.

जोस बटलर: इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं. जोस बटलर किसी भी आर्डर पर बल्लेबाजी करने में माहिर हैं. इसके साथ ही जोस बटलर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी अटैक को बिखेर सकते हैं. इस बार वर्ल्ड कप में ज्यादातर बल्लेबाजी ट्रैक मिलेंगे. ऐसे में हर किसी की नजरें जोस बटलर की तूफानी बल्लेबाजी पर रहेंगी.

लिट्टन दास: बांग्लादेश की बल्लेबाजी की मुख्य कड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास हैं. लिट्टन दास बांग्लादेश के लिए पारी की शुरुआत करते हैं और शुरुआत से ही तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. वर्ल्ड कप में अगर बांग्लादेश को अच्छा प्रदर्शन करना है तो लिट्टन दास का रन बनाना बेहद ज़रूरी है.