ICC ने विश्व के कई स्टार क्रिकेटरों को बनाया सुपरहीरो, इस अवतार में दिखे भारतीय कप्तान विराट कोहली
स्टार क्रिकेटर बनें सुपरहीरो (Photo Credits: ICC)

नई दिल्ली, 18 मार्च: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने गुरुवार यानी आज अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से क्रिकेटरों की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सभी खिलाड़ी मशहूर हॉलीवुड फिल्म जस्टिस लीग (Justice League) के कैरेक्टर्स में नजर आ रहे हैं. आईसीसी (ICC) ने इस तस्वीर में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज एवं कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को सुपरमैन के रूप में दिखाया है.

इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को फ्लैश, ऑस्ट्रेलियाई महिला ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पैरी (Ellyse Perry) को वंडर वुमैन, इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को बैटमैन, भारतीय स्टार बल्लेबाज एवं कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को एक्वामैन और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) को साइबोर्ग के रूप में दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 4th T20I Match 2021: 'करो या मरो' मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने की मैदान में गहन मंत्रणा, BCCI ने ट्वीट कर लिखा...

बता दें कि हाल ही में जस्टिन लीग का नया वर्जन पूरी दुनिया में रिलीज किया गया है. यह वर्जन साल 2017 में आई फिल्म से बिल्कुल अलग है. नई फिल्म को जैक स्नाइडर ने डॉयरेक्ट किया है.